5 Best Upcoming Phones: अगस्त महीने में हमें ज्यादा फ़ोन्स के लॉन्च नहीं देखने मिले, पर सितम्बर में हमे बोहोत सारे फ़ोन्स के लॉन्च देखने मिल सकते है। अगले महीने लॉन्च होने वाले 5 Best Upcoming Phones के बारे में हम आज बात करेंगे।
Table of Contents
5 Best Upcoming Phones:
Infinix Hot 50 Series
इस लिस्ट में पहला फ़ोन Infinix आता है। इंफीनिक्स के तरफ से हमे Infinix Hot 50 Series देखने मिल सकती है। अपनी नोट सीरीज के बाद Infinix अपने Hot 50 सीरीज के लिए तैयार है।
Infinix Hot 50 Series Specifications:
Infinix Hot 50 में आपको 6.7 inch FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने मिल सकती है। इस फ़ोन में आपको 108MP का कैमरा मिलता है, जिससे आप FHD तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में आपको Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है। जिससे आप अच्छी खासी Gaming कर सकते है। इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है।
Read More:
Infinix Note 40X 5G : Iphone जैसी डिज़ाइन, वो भी कम Price में! Budget 5G Phone Under 15K
Vivo T3 Pro
Vivo ने अगस्त में अपनी V40 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमे हमे V40 और V40Pro फ़ोन्स देखने मिले थे। अगले महीने लॉन्च होने वाले 5 Best Upcoming Phones में Vivo अपने T सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
Vivo T3 Pro Specifications:
Vivo T3 Pro में 6.7 inch FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले देखने मिलेंगी। इस फ़ोन में आपको 50MP OIS + 8MP Ultrawide Dual कैमरा सेटअप देखने मिलता है। वीवो T3 प्रो में हमे Snapdragon 7Gen3 प्रोसेसर देखने मिलेगा। यह फ़ोन इस महीने के 27th अगस्त को लॉन्च होने वाला है।
Redmi Note 14 Series
भारत में Redmi Note सीरीज के बोहोत चाहने वाले है। ऐसे में Redmi अपने Note 14 सीरीज को अगले महीने चाइना में लॉन्च करने वाली है। जल्द ही यह फ़ोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
Redmi Note 14 Series Specifications:
Redmi के इस फ़ोन में आपको 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगी। लेग फ्री परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में आपको Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर देखने मिल सकता है। Note 14 सीरीज में इस बार आपको एक शानदार 200MP का Camera सेटअप देखने मिलेगा। साथ में IP68 की रेटिंग भी मिलेगी। इस फ़ोन में आपको 5500mAh की बैटरी मिलने वाली है। फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 90W Fast Charging का सपोर्ट भी मिलता है।
Vivo V40e
Vivo के V सीरीज में हमेशा फ्लैगशिप फ़ोन के साथ एक Midrange Premium फ़ोन लॉन्च होता है। वह मिडरेंज फ़ोन मतलब Vivo V40e होने वाला है। Vivo V40 सीरीज में यह फ़ोन लॉन्च होना बाकि है।
Vivo V40e Specifications:
Vivo V40e में आपको 6.7 inch 120Hz Curved AMOLED Display देखने मिलेंगी। इस फ़ोन में आपको Dimensity 7300 Processor के साथ IP64 Rating भी देखने मिलेंगी। वीवो V40e में आपको 50MP OIS + 2MP Depth Camera सेटअप मिलेगा। फ़ोन में 5500mAh बैटरी के साथ 44W Fast चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
Read More:
iPhone 16 Series
पूरी दुनिया साल में सबसे ज्यादा किसी फ़ोन का बेसब्री से ज्यादा इंतज़ार करती होगी, तो वह iPhone के लिए। iPhone अपनी नई सीरीज, हर साल सितम्बर में लॉन्च करता है। इस बार आईफोन अपनी 16 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस लॉन्च में हमे iPhone16, 16Plus, 16Pro और 16 Pro Max देखने मिलेंगे।
iPhone 16 Series Specifications:
इस साल के आईफोन सीरीज में आपको नॉन-प्रो मॉडल्स में 6.1और 6.7 inch 60Hz डिस्प्ले देखने मिलेगी। वही प्रो मॉडल्स में आपको 6.3 और 6.9 120Hz डिस्प्ले देखने मिल सकती है। इस लॉन्च में Apple अपना नया प्रोसेसर A18Pro भी लॉन्च करने वाला है। यह प्रोसेसर कितना तगड़ा होगा, ये आने वाले दिनों में पता चल ही जायेगा। इसके साथ ही Apple अपने यूज़र्स के लिए AI फीचर्स भी लॉन्च करने वाला है।
दोस्तों, तो यह थे वो 5 Best Upcoming Phones जो सितम्बर में अपना भौकाल मचाने वाले है। अगर आप और आपके जान पहचान में कोई नया फ़ोन लेने का सोच विचार कर रहे होगे तो यह जानकारी उनके साथ सांझा कीजिये।