Honor 200 क्वॉड डिज़ाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ: जानिए Specifications और Price की पूरी जानकारी

चाइनीज़ कंपनी हॉनर ने अपनी Honor 200 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। पिछले कुछ सालो से हॉनर, भारत में अपना परफॉरमेंस खास दिखा नहीं पाया। पर Honor 90 और Honor x9b के लॉन्च के बाद, ऐसा लग रहा है की , कंपनी भारतीय बाजार को सीरियसली ले रही है। Honor 200 को कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जैसे की इसमें 50MP + 50MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप, 5200mAh की बैटरी और भी कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए गए है।

Honor 200 Specifications :

हॉनर हमेशा से एक कैमरा फोकस्ड फ़ोन बनाता आया है। अपने कैमरा में कुछ न कुछ इनोवेटिव करता रहता है। पर इस बार उन्होंने कैमरा के साथ फ़ोन में आने वाले बैटरी में भी कुछ इनोवेशन किया है। इस फ़ोन में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा, 5200mAh की तगड़ी बैटरी भी आती है।
हॉनर 200 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स –

FeatureDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Dimensions7.7 mm thickness, 187 g weight
Display
Type6.7-inch OLED
Resolution1200 x 2664 pixels
Pixel Density436 ppi
HDRYes, 4000 nits (peak)
Refresh Rate120 Hz
CameraPunch Hole
In Display Fingerprint SensorYes
Camera
Rear50 MP + 50 MP + 12 MP triple
Video Recording4K @ 30 fps
Front50 MP Sony IMX906
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
ProcessorOcta-core, 2.63 GHz
RAM8 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNot supported
Connectivity
4G/5GYes
VoLTEYes
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5200 mAh
Fast Charging100W SuperCharge
Reverse Charging5W

Honor 200 Camera

Honor 200 Camera
Honor 200 Camera

इस फ़ोन में आपको 50MP + 50MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है जो 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इससे आप 50X तक डिजिटल झूम कर सकते हो। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की, तो वो भी 50MP 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन में आपको बोहोत सारे कैमरा फीचर्स देखने मिलते है, जैसे की Portrait art style, Moving Photo, Time-lapse, AI photography, Super Wide Angle, Aperture, Multi-Video, Night shot, Portrait mode, Photo, Pro mode, Video, Slow-Mo, Panorama, HDR, SOLO Cut और भी बोहोत फीचर्स मिलते है।

Honor 200 Display

Honor 200 DIsplay
Honor 200 DIsplay

इस फ़ोन में 6. 7 इंच कि FHD+ 1200 x 2664 पिक्सेल्स AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट आता है। 4000nits की पीक ब्राइटनेस और पंच होल डिस्प्ले भी देखने मिलता है।

Processor

HONOR 200 SNAPDRAGON 7 GEN 3 पर बेस्ड है, जिसका Octa Core Processor 2.63 GHz है। गेमिंग के लिए इसमें Adreno GPU 720 चिपसेट लगायी गई है, जिससे गेमिंग काफी स्मूथ हो सके।

Memory

हॉनर 200 में दो वैरिएंट आते है। फ़ोन का बेस्ड वैरिएंट 8GB RAM और 256GB ROM, और हायर वैरिएंट 12GB RAM और 512GB ROM के साथ आता है। एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन दोनों भी मॉडल में नहीं मिलता।

Read More:

AMAZON PRIME DAY SALE, BENEFITS OF AMAZON PRIME MEMBERSHIP: SAMSUNG GALAXY S23 ULTRA और IPHONE 13 पहली बार मिल रहे है इतने कम दाम में

Battery

Honor 200 Battery
Honor 200 Battery

हॉनर ने इस फ़ोन में अपनी नई टेक्नोलॉजी 5500mAh वाली बैटरी फिट की है ,जो की Silicon-Carbon टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जिससे बैटरी की साइज कम और पावर ज्यादा हो जाती है। यह बैटरी 100W SUPERCHARGE को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में आपको 5W का रिवर्स चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है।

Honor 200 Price In India :

इसके प्राइसिंग की बात करे तो, हॉनर ने बाकि कॉम्पिटिटर को ध्यान में रखते हुए Honor 200 बोहोत ही अग्रेसिव प्राइस के साथ भारत में लांच किया है। इसका बेस्ड वैरिएंट 32 , 999 /- और हायर वैरिएंट 39 , 998 /- में आते है।

इस फ़ोन को अगर आप खरीदना चाहते हो, तो आप इसे Amazon से खरीद सकते हो। अमेज़न पर ये फ़ोन आपको क्रेडिट कार्ड और बाकि बैंक ऑफर्स के साथ और भी डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल सकता है।

Leave a comment