Oneplus 12T: 6100mAh वाली बड़ी बैटरी के साथ, जल्द ही इंडिया में होगा लॉन्च, Price बस इतनी सी

ग्लोबल मार्किट में Oneplus ने अपना नया स्मार्टफोन Oneplus Ace 3 pro लॉन्च कर दिया है। भारत में ये फोन Oneplus 12T नाम से आ सकता है। ऐसे में इस फ़ोन के कुछ लीक्स सामने आये है। माना जा रहा है की , Oneplus ने इस फ़ोन में, बैटरी पर ज्यादा फोकस किया है। लीक्स के मुताबिक इसका डिज़ाइन भी कुछ अलग होने वाला है। पिछले कई फ़ोन्स में Oneplus भी अपने मोबाइल्स के डिज़ाइन में कुछ न कुछ बदलाव कर रहा है।

Oneplus 12T Specifications:

Oneplus 12T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में आपको 6100mAh की बैटरी देखने मिलती है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद भी फ़ोन का वजन 209 ग्राम है। Oneplus ने अपने इस फ़ोन को ३ अलग अलग डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है। जिसमे ग्लास बैक, वेगन लेदर और सिरेमिक बैक ऐसे 3 ऑप्शन अवेलेबल है। फ़ोन में आपको स्टीरियो स्पीकर , IR ब्लास्टर और अलर्ट स्लाइडर जैसे फीचर्स मिलते है।

Display

Oneplus 12T Display
Oneplus 12T Display

इस फ़ोन में आपको 6.7 inch का 1.5k LTPO 3D AMOLED Curved डिस्प्ले देखने मिलती है। फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 Peak Brightness भी आती है।

Camera

Oneplus 12T Camera
Oneplus 12T Camera

फ़ोन में आपको 50MP + 8MP + 2MP का रियल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। आगे आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है , जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Processor

Oneplus 12T Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। यह प्रोसेसर मार्केट का लेटेस्ट और काफी तगड़ा प्रोसेसर माना जाता है। इसका Antutu स्कोर 2 Million के ऊपर आता है। इस प्रोसेसर के साथ आप कोई भी मोबाइल गेम हाईएस्ट सेटिंग के साथ खेल सकते हो।

Memory

यह फ़ोन ३ मेमोरी ऑप्शन के साथ आता है। 12GB , 16GB ,24GB RAM और 256GB , 512GB , 1TB ROM के मेमोरी ऑप्शन देखने मिलते है। इसकी RAM LPDDR5X और ROM UFS 4.0 टेक्नोलॉजी के साथ आती है। Oneplus ने अपने इस फ़ोन में भी मेमोरी एक्सपेंडेबल का ऑप्शन नहीं दिया है।

Battery

ONEPLUS 12T में आपको 6100mAh की बैटरी आती है। इस फ़ोन की बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जो 0 to 100% बैटरी चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट का समय लेती है, और अगले 2 दिन तक आपको इसका पावर बैकअप मिलता है।

Oneplus ने 12T में इतनी बड़ी बैटरी कैसे इनस्टॉल कर दी ?

Oneplus 12T Battery
Oneplus 12T Battery

जैसे की बैटरी इस फ़ोन का हाईलाइट पॉइंट है , तो आपको बता दे की , Oneplus ने CATL कंपनी के साथ पार्टनरशिप से यह बैटरी मैनुफ़ैक्चर की है। CATL कंपनी बेसिकली वर्ल्ड वाइड EV बैटरी बनाती है। साथ में यह कंपनी बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) भी बनाती है। लीक्स के मुताबिक CATL कंपनी ने ONEPLUS 12T के बैटरी में एनोड-कैथोड के साथ सिलिकॉन और मेटल का भी इस्तेमाल किया है, जिससे यह मुमकिन हो पाया है। इस बैटरी की साइज ONEPLUS के पिछले बैटरी के तुलना में 23 – 24% छोटी हो गयी है।

Read More:

HONOR 200 क्वॉड डिज़ाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ: जानिए SPECIFICATIONS और PRICE की पूरी जानकारी

Connectivity

ONEPLUS 12T 5G सपोर्ट के साथ Dual 4G VoLTE , Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे फीचर को भी सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में आपको 3.5mm जैक नहीं मिलता है।

Oneplus 12T Price in India

चाइना में इस फ़ोन की शुरवाती कीमत 39,000- 40,000 के बीच है। भारत में किस कीमत में लॉन्च होगा इसकी कुछ पक्की खबर नहीं आयी है। फिर भी लीक्स के मुताबिक 41,000 – 45,000 के बीच ही इसकी शुरवाती कीमत हो सकती है।

अगर आप नया फ़ोन लेने का सोच रहे हो, तो Oneplus 12T आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Oneplus 12T भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई कन्फर्म डेट पता नहीं चली है। पर इतने सारे लॉन्च इवेंट्स से ऐसा लग रहा है की , Oneplus अपना 12T फ़ोन भारत में अगले महीने के आखरी तक लॉन्च कर सकता हैं।

Leave a comment