Xiaomi Mix Flip : Specifications, Launch Date & Price in India, शाओमी ने लॉंच किया अपना पहला Flip फ़ोन, कीमत हो सकती है 75,000 से कम!

चाइनीस कंपनी शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना पहला फ्लिप फ़ोन Xiaomi Mix Flip लॉन्च कर दिया है। मार्केट में मौजूद बाकि फ्लिप फ़ोन से शाओमी ने अपने फ्लिप फ़ोन में क्या यूनिक फीचर्स ऑफर किये है, इसकी ओर सभी ग्राहकों की नजर लगी हुई है।

Xiaomi Mix Flip Specifications:

शाओमी मिक्स फ्लिप फ़ोन की मोटाई 7.6 mm है। फ़ोन आपको एंड्राइड v14 बेस्ड के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर इन डिस्प्ले न होकर साइड माउंटेड मिलता हैं। एक नजर Xiaomi Mix Flip Specifications की ओर डालते है।

CategoryDetails
General
Androidv14
Thickness7.6 mm
Weight190 g
Side Fingerprint SensorYes
Display
Size6.86 inch, LTPO AMOLED Screen
Resolution1224 x 2912 pixels
Pixel Density460 ppi
TypeFoldable, Dual Display with Dolby Vision, HDR10+
Brightness3000 nits
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual with OIS
Video Recording4K @ 60 fps UHD
Front Camera32 MP
LensesLeica lenses
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity4780 mAh
Charging67W Fast Charging
Reverse Charging5W Reverse Charging

Display

Xiaomi Mix Flip Display
Xiaomi Mix Flip Display

शाओमी ने अपने फ्लिप फ़ोन को प्रीमियम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस फ़ोन में आपको 6.86 inch, LTPO AMOLED स्क्रीन का 1.5K का रेजोलुशन डिस्प्ले आता है। यह डिस्प्ले HDR10+ और 3000 निट्स ब्राइटनेस लेस्स है। बाकि फीचर्स की बात करे तो, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी आता है।

Camera

Xiaomi Mix Flip Camera
Xiaomi Mix Flip Camera

यह फ़ोन 50 MP + 50 MP Dual रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो 4K @ 60 fps UHD विडिओ रिकॉर्ड करता है। फ्रंट में आपको 32MP का सेल्फी सेंसर आता है। यह सभी कैमरा सेंसर Xiaomi ने Leica के साथ पार्टनरशिप में बनाये है। Leica के सेंसर्स का आउटपुट हमेशा से ही लाजवाब रहा है। इस बार भी Mix Flip फ़ोन में कुछ ऐसा ही देखने मिलेगा।

Processor & Memory

शाओमी के फ्लिप फ़ोन में आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 8 gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसका परफॉरमेंस काफी दमदार है। इसका 3.3 GHz, Octa Core Processor आपके हैवी टास्क स्मूथली हैंडल करता है। इसका बेस वैरिएंट 12GB रैम और 256GB रोम से स्टार्ट होता है। इस फ़ोन में आपको एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन नहीं मिलता है।

Battery & Connectivity

इस फ़ोन में आपको 4780 mAh बैटरी मिलती है। जो 67W Fast चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन 5W Reverse चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में आपको Bluetooth v5.4, WiFi, NFC और IR Blaster जैसे बाकि फीचर्स भी मिलते है।

Read More:

Xiaomi Mix Fold 4 Specs, Price in India, Launch Date in India: सबसे पतला और सबसे हल्का Fold फ़ोन, Price आपके बजट में!

Xiaomi Mix Flip Launch Date:

Xiaomi अपने Mix Fold 4 के साथ ही Mix Flip फ़ोन को भारत में लॉंच करने वाला है। इसकी कन्फर्म डेट तो नहीं पता , पर Leaks के मुताबिक अगले महीने August के आखरी में यह फ़ोन भारत में लॉंच हो सकते है।

Xiaomi Mix Flip Price In India:

चाइना में शाओमी मिक्स फ्लिप 71,000 /– कीमत में लॉंच हुआ है। इसकी भारत में कीमत 75,000 /- से कम होने वाली है, ऐसे लीक्स सामने आये है। अगर इस कीमत के साथ ये फ़ोन भारत में लॉंच होता है, तो बाकि कॉम्पिटिटर को बड़ा झटका लग सकता है। फ़िलहाल इस फ़ोन की कन्फर्म कीमत पता नहीं है। ऐसे में शाओमी के फैंस काफी बेताब है, ये जानने के लिए की इस फ़ोन की भारतीय कीमत क्या होगी।

Leave a comment