5 Best Phones Under 30k: अगर आप नया फ़ोन लेना चाहते है, और आपका बजट 30,000 तक है, तो रुकिए ! आज हम आपके लिए 5 ऐसे शानदार फ़ोन्स का विकल्प ले आये है, जिसमे से आप कोई भी फ़ोन खरीद सकते हो। आज हम आपको उन 5 Best Phones के बारे में डिटेल्स में बताएँगे।
Table of Contents
5 Best Phones Under 30k:
Realme 13 Pro Plus
हमारे 5 Best Phones में से Realme 13 Pro Plus पांचवा फ़ोन है। अगर आप अच्छे Camera के लिए नया फ़ोन लेना चाहते हो, तो Realme 13 Pro Plus एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है। यह फ़ोन हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह Realme 13 Series का टॉप मॉडल है। इस फ़ोन में आपको 6.7 inch 120Hz AMOLED डिस्प्ले देखने मिलती है। अगर प्रोसेसर बात करे, तो इसमें आपको Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
बेहतरीन फोटो और विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए फ़ोन में आपको 50MP+50MP+8MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया। इसी कैमरा मॉडल में आपको 3x Telephoto के लिए 50MP का स्पेशल सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में आपको 32MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। बाकि फीचर्स की बात करे, तो रिअलमी 13 प्रो प्लस में आपको स्टीरियो स्पीकर, 5200mAh बैटरी, 80W वायर्ड चार्जिंग, IP65 रेटिंग मिलती है। इस फ़ोन का बेस्ड वैरिएंट 8GB/128GB आपको 29,999/- में मिलता है।
Oneplus Nord 4
अगर आप परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प ढूंढ रहे हो, तो हमारे 5 Best Phones में से Oneplus Nord 4 चौथा फ़ोन है, जो की आपके लिए एक बेस्ट फ़ोन रहेगा। इस फ़ोन में आपको 6.7 inch 1.5K+ AMOLED 120Hz की डिस्प्ले मिलती है। जो आपका मूवी देखने का एक्सपीरियंस काफी हद तक बढ़ा देगा। इस फ़ोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर आता है, जिसका Antutu स्कोर 14 लाख के करीब आता है।
वनप्लस नोर्ड 4 में आपको 50MP(OIS)+8MP रियर ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। यह फ़ोन Metal Design और स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको 5500mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड चार्जर आता है। वनप्लस नोर्ड 4 का 8GB/128GB बेस्ड वैरिएंट 29,999/- से शुरू होता है।
Read More:
Realme GT 6T
आप किसी ऐसे फ़ोन के तलाश में हो जो की Curved डिस्प्ले और Premium डिज़ाइन के साथ आता हो, तो हमारे 5 Best Phones में से Realme GT 6T तीसरा फ़ोन है, जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फ़ोन में आपको 6.7 inch 1.5K LTPO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। रिअलमी GT 6T में आपको Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर आता है।
रियर में आपको 50MP(OIS)+8MP का ड्यूल कैमरा और फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर आता है। पॉवर बैकअप के लिए फ़ोन में आपको 5500mAh बैटरी 120W वायर्ड चार्जर के साथ आती है। इस फ़ोन का 8GB/128GB बेस्ड वैरिएंट 30,999/- से शुरू होता है।
POCO F6
अगर आपकी सिर्फ और सिर्फ परफॉर्मन्स ही प्रायोरिटी है, तो 5 Best Phones में से POCO F6 दूसरा फ़ोन है, जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन में आपको 6.6 inch 1.5K+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फ़ोन का सुझाव देने का कारण इसका प्रोसेसर है। इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर आता है। जिसका Antutu स्कोर 15 लाख के ऊपर आता है। इस फ़ोन में आपको lag free परफॉरमेंस मिलेगा।
फोटो और विडिओ के लिए 50MP(OIS)+8MP ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 20MP का सेल्फी सेंसर आता है। बाकि फीचर्स की बात करे तो POCO F6 में आपको 5000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर, IP64 और Dolby Vision जैसे फीचर्स मिलते है। इस फ़ोन का 8GB/256GB बेस्ड वैरिएंट 27,999/- से शुरू होता है।
Read More:
Motorola Edge 50 Pro
Moto edge 50 Pro हमारे लिस्ट का नंबर वन फ़ोन है। इस फ़ोन की कीमत भले ही 30,000/- के ऊपर आती हो, पर इस कीमत में motorola आपको वह सभी फीचर प्रोवाइड करता है, जो बाकि स्मार्टफोन कम्पनिया नहीं करती। इस फ़ोन में आपको 6.7 inch 1.5k pOLED 144Hz डिस्प्ले आती है। मोटो एज 50 प्रो का कैमरा बोहोत ही Higher Quality के फोटो खींचता है।
इस फ़ोन में आपको 50MP(OIS)+13MP(UW+MACRO)+10MP ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में 50MP का सेंसर मिलता है। मोटो एज 50 प्रो में आपको 4500mAh बैटरी 125W wired और 50W wireless चार्जिंग के साथ आती है। बाकि फीचर्स की बात करे, तो इस फ़ोन में IP68 रेटिंग और स्टेरिओ स्पीकर्स जैसे ऑप्शन भी आते है। मोटो एज 50 प्रो का 8GB/256GB बेस्ड वैरिएंट 31,999/- से शुरू होता है। अगर आप फोटो और विडिओ निकलवाने के शौकीन है, तो moto edge 50 pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
तो यह थे वो 5 Best Phones Under 30K जिसे आप आपके हिसाब से चुन कर खरीद सकते हो। और भी ऐसी ही उपयुक्त जानकारी हम इस साइट पर पोस्ट करते रहते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस जानकारी को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर जरूर किजिए।