खुशखबर! iPhone 15 Plus पर 19,000/- की छूट, जानिए Awesome Deal की पूरी ऑफर विस्तार में।

iPhone 15 Plus Price Drop: आजकल हर एक इंसान की चाह होती है, की अपने पास भी आईफोन होना चाहिए। इस महीने के 9 सितम्बर को एप्पल कंपनी की ओर से आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की जाने वाली है। पिछले कई दिनों से लोग आईफोन 16 सीरीज की प्रतीक्षा कर रहे है। एक ओर आईफोन 16 सीरीज लॉन्च हो रही है, तो दूसरी ओर iPhone 15 Plus कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका चल के आया है। इस फ़ोन पर आपको साधारणता 19,000/- तक छूट मिल रही है।

iPhone 15 Plus इस मोबाइल फ़ोन पर मिलने वाली यह छूट आपको e -commerce साइट Flipkart पर मिलने वाली है। Flipkart पर यह फ़ोन आप 19,000/- इतनी बड़ी छूट पर खरीद सकते हो। गौर करने वाली बात यह है की, फ़ोन खरीदते समय आपको कौनसा भी पुराना फ़ोन एक्सचेंज करने की जररूत नहीं है।

Flipkart पर आखिर ऑफर क्या है?

iPhone 15 Plus Offer
iPhone 15 Plus Offer

Flipkart पर iPhone 15 Plus इस मोबाइल फ़ोन की कीमत 89,600/- इतनी है। पर इस फ़ोन पर मात्र 21 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यानी आप यह फ़ोन मात्र 69,999/- कीमत पर खरीद सकते हो। इस फ़ोन पर आपको 19,601/- रुपयों की छूट मिल रही है। यह छूट मात्र पिले कलर के आयफोन 15 प्लस फ़ोन पर लागु है। अन्य रंगो के आयफोन 15 प्लस मोबाइल फ़ोन पर यह ऑफर लागु नहीं है। अन्य रंगो के आयफोन 15 प्लस आप 72,999/- रुपयों में खरीद सकते हो।

Read More:

5 Best Phones Under 30k: 30 हजार रुपये के बजट में 5 शानदार स्मार्टफोन – जानें कौन हैं टॉप चॉइसेज!

आयफोन 15 प्लस फ़ोन की खुबिया क्या है ?

iPhone 15 Plus Specifications
iPhone 15 Plus Specifications

iPhone 15 Plus इस मोबाइल की खूबियों की बात करे तोह यह फ़ोन 6.1 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन सुपर रेटिना एक्सडीआर पैनल है। इस फ़ोन में डायनामिक आयलैंड और एचडीआर डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 2000nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

FeatureDetails
DisplaySuper Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision, 1000 nits (HBM), 2000 nits (peak)
Size6.7 inches, 110.2 cm² (~88.0% screen-to-body ratio)
Resolution1290 x 2796 pixels, 19.5:9 ratio (~460 ppi density)
ProtectionCeramic Shield glass
OSiOS 17, upgradable to iOS 17.6.1, planned upgrade to iOS 18
ChipsetApple A16 Bionic (4 nm)
CPUHexa-core (2×3.46 GHz Everest + 4×2.02 GHz Sawtooth)
GPUApple GPU (5-core graphics)
Memory128GB/256GB/512GB, 6GB RAM, NVMe
Main CameraDual: 48 MP (wide), 12 MP (ultrawide); Dual-LED dual-tone flash, HDR, 4K video
Selfie Camera12 MP (wide), SL 3D (depth/biometrics sensor); HDR, 4K video
SoundStereo speakers, no 3.5mm jack
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, hotspot
Bluetooth5.3, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFCYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, DisplayPort
SensorsFace ID, accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer, UWB support, Emergency SOS via satellite
BatteryLi-Ion 4383 mAh, non-removable
ChargingWired PD2.0 (50% in 30 min), 15W wireless (MagSafe), 15W wireless (Qi2, iOS 17.2 update), 4.5W reverse wired

इस फ़ोन वजन मात्र 201gm इतना है। यह फ़ोन आपको IP68 रेटिंग के साथ आता है। मतलब यह फ़ोन पानी और धूल से ख़राब नहीं होता। इस फ़ोन में आपको एप्पल का पावरफुल A16 बायोनिक चिप प्रोसेसर आता है। iPhone 15 Plus इस फ़ोन में आपको 48MP प्राइमरी सेंसर और 12MP सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में आपको 12MP फ्रंट कैमरा आता है।

अगर आप भी iPhone 15 Plus फ़ोन खरीदना चाहते हो, तो आज ही Flipkart से ऑर्डर कीजिये। यह जानकारी आपके करीबी और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और ऐसे ही नए नए स्मार्टफोन अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

Read More:

Realme 13+ Fair Review: Key Features, Performance & Price Insights, जानें इस स्मार्टफोन की प्रमुख विशेषताएँ !

Leave a comment