Infinix Hot 50 5G: इंफीनिक्स आये दिन अपने फ़ोन्स लॉन्च किये जा रहा है। इंफीनिक्स के फ़ोन्स कम कीमत में होने के कारण लोग इसे खरीदते भी है। इंफीनिक्स ने ऐसे ही एक किफायती दाम वाला बजट 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है। इंफीनिक्स के इस नए फ़ोन का नाम Infinix Hot 50 5G है। इस Infinix Hot 50 5G Specifications और Infinix Hot 50 5G Price in India के बारे में हम आज डिटेल्स में बात करेंगे।
Table of Contents
Infinix Hot 50 5G Specifications:
इंफीनिक्स का यह फ़ोन इस सेगमेंट का सबसे Slimest 5G फ़ोन है। यह फ़ोन Sony कैमरा सेंसर्स के साथ आता है। आगे हम इस फ़ोन के और भी कई सारे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जानेंगे।
Category | Details |
---|---|
General | Android v14, Thickness: 7.82 mm (Slim), 188 g (Light), Side Fingerprint Sensor |
Display | 6.7 inch IPS Screen, 720 x 1600 pixels (Average), 258 ppi (Poor), 500nits Peak Brightness, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display |
Camera | 48 MP + Depth Sensor Dual Rear Camera (Average), 2K @ 30 fps QHD Video Recording, 8 MP Front Camera (Average), Sony IMX582 |
Technical | Mediatek Dimensity 6300 Chipset, 2.4 GHz Octa Core Processor (Fast), 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM (Average), 128 GB Inbuilt Memory (Average), Memory Card (Hybrid) up to 1 TB |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, USB-C v2.0 |
Battery | 5000 mAh Battery (Average), 18W Fast Charging, Reverse Charging |
Display
इस फ़ोन में आपको 6.7 inch IPS LCD डिस्प्ले आती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। जहा बाकि ब्रांड्स इस कीमत में वाटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले प्रोवाइड करती है, वही इंफीनिक्स इस कीमत में आपको पंच होल डिस्प्ले ऑफर करती है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.9% प्रतिशत इतना है।
OS & UI
इस फ़ोन में आपको क्लीन UI यूजर एक्सपीरियंस मिलता है। यह फ़ोन आपको आउट ऑफ़ बॉक्स अँड्रॉइड v14 बेस्ड आता है। इंफीनिक्स इस फ़ोन में आपको 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करती है।
AI Features
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, पर इंफीनिक्स आपको इस फ़ोन में AI Features भी ऑफर करती है। AI Prompt देकर आप मनचाहा Wallpaper जनरेट कर सकते है। इसके अलावा इस फ़ोन का बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी AI के जरिये ही होता है।
Read More:
Camera
इंफीनिक्स हॉट 50 5G में आपको 48MP+Depth रिअर कैमरा सेटअप आता है। फ्रंट में आपको 8MP का सेल्फी सेंसर LED फ़्लैश के साथ देखने मिलता है। रिअर और फ्रंट दोनों ही कैमरा से आप 2K विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
Processor & Storage
इंफीनिक्स का यह फ़ोन Mediatek Dimensity 6300 (6nm) इस 5G प्रोसेसर बेस्ड है। इस फ़ोन में आपको 4GB/8GB RAM और 128GB ROM का ऑप्शन मिलता है। साथ ही 4GB/8GB RAM Virtual RAM का ऑप्शन भी आपको मिलता है। इस फ़ोन में आपको स्टोरेज एक्सपैंडबल का भी ऑप्शन आता है।
Connectivity
इस फ़ोन में आपको सभी सेंसर्स देखने मिलते है, जैसे की 10 5G बैंड्स, Dual 4G VoLTE, Dual Band Wi-Fi और Bluetooth 5.4 सप्पोर्ट आपको आता है।
Read More:
खुशखबर! iPhone 15 Plus पर 19,000/- की छूट, जानिए Awesome Deal की पूरी ऑफर विस्तार में।
Infinix Hot 50 5G Price in India:
इंफीनिक्स ने बाकि कंपनियों के मुकाबले इस फ़ोन की कीमत काफी कम रखी है। इस फ़ोन का बेस्ड वैरिएंट 4GB/128GB आपको 9,999/- और टॉप वैरिएंट 8GB/128GB 10,999/- में मिलेगा। अगर आप किसी को फ़ोन गिफ्ट करना चाहते हो, तो यह फ़ोन एक परफेक्ट ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है। आप इस फ़ोन को Flipkart से क्रेडिट कार्ड यूज़ करके 1,000/- छूट में खरीद सकते है।
अगर यह जानकारी आपको यूज़फुल लगी हो तोह आप इसे अपने करीबी और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। ऐसे ही नए नए फ़ोन के अपडेट के लिए हमारे साइट को विजिट करे।