Motorola Edge 50 Neo: Redefining Value and Performance in Mobile Tech, प्रीमियम फीचर्स, बिना प्रीमियम Price के!

Motorola Edge 50 Neo: मोटोरोला ने अपने मोटो 50 सीरीज में बोहोत सारे फ़ोन्स लॉन्च किये है। इस सीरीज का आखरी फ़ोन motorola edge 50 neo कंपनी ने कल लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आता है। कंपनीने इस फ़ोन को 25 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च किया है। आइये जानते इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।

Motorola Edge 50 Neo Specifications:

इस फ़ोन में 6.4 inch डिस्प्ले और 4310mAh की बैटरी दी गयी है। इस फ़ोन के कुछ फीचर्स निचे टेबल में दिए गए है।

CategoryDetails
GeneralAndroid v14
Thickness8.1 mm
Weight171 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.4 inch, OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density465 ppi
HDR BrightnessHDR Peak Brightness: 2800 nits, HDR10+, 100% DCI-P3 Color Space, 3000 nits Brightness
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 13 MP + 10 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP
Camera SensorSony LYTIA 700C
ChipsetMediatek Dimensity 7300
Processor2.5 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Internal Storage256 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery Capacity4310 mAh
Battery Charging68W Fast Charging, 15W Wireless Charging

Display

Motorola Edge 50 Neo Display
Motorola Edge 50 Neo Display

इस बार मोटोरोला ने अपने Motorola Edge 50 Neo फ़ोन में 6.4 inch 1.5K LTPO डिस्प्ले दी है। जो की 1Hz टू 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले में आपको 3000nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Processor & Storage

यह फ़ोन Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर बेस्ड आता है। इस फ़ोन का Antutu स्कोर 6.5 लाख के करीब आता है। इस फ़ोन में आपको एक ही स्टोरेज वैरिएंट आता है, जो की 8GB RAM और 256GB ROM होने वाला है।

Also Read:

Honor Magic V3 Unveiled: A Game-Changer in the Foldable Smartphone Market, फोल्डेबल फोन रेस में यह कैसे अलग है?

Camera

Motorola Edge 50 Neo Camera
Motorola Edge 50 Neo Camera

इस फ़ोन में आपको 50MP+10MP+13MP रिअर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। वही इसके फ्रंट में आपको 32MP का सेल्फी सेंसर देखने मिलता है। दोनों ही कैमरा से आप 4K@30FPS तक वीडियो शूट कर सकते हो।

OS & UI

Motorola Edge 50 Neo एंड्राइड v14 बेस्ड Hello यूआई के साथ आता है। इस फ़ोन के साथ मोटोरोला ने पहली बार 5 साल के अपडेट्स प्रॉमिज किये हुए है। इसका मतलब एंड्राइड v19 तक आप इस मोबाइल को यूज़ कर सकते हो।

Battery

इस फ़ोन में आपको 4310mAh बैटरी मिलती है, जो की ज्यादा बड़ी नहीं है, पर आपको दिन भर बैकअप दे ही देगी। इस फ़ोन में आपको 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है।

Connectivity

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में आपको 16 5G बैंड्स, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 6E, Bluetooth 5.4, NFC, फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते है।

Also Read:

Moto Razr 50: The Stunning New Era of Flip Phones! स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया ट्रेंडसेटर

Motorola Edge 50 Neo Price in India:

मोटोरोला ने अपने इस फ़ोन की कीमत बोहोत ही किफायती रखी है। यह फ़ोन आपको 23,999/- कीमत में मिलेगा। अगर आप इस फ़ोन को शुरुवाती दिनों में खरीदते हो, तो यह फ़ोन आपको 22,999/- इस इंट्रोडक्टरी कीमत में मिल जाता है। इस फ़ोन को आप Flipkart से खरीद सकते हो। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हो, उसका भी कुछ बेनिफिट आपको मिल जायेगा।

अगर यह जानकारी आपको महत्वपूर्ण लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों एव रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।ऐसे ही मोबाइल सम्बंदित जानकारी के लिए, हमारे वेबसाइट को विजिट कीजियेगा। धन्यवाद् ।

Leave a comment