Meet the Infinix Zero 40 5G Review: Sleek Design, Brilliant Performance, स्मार्टफोन जो आपकी जरूरतों को समझता है!

Infinix Zero 40 5G Review: Infinix एक ऐसा ब्रांड है, जो अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझता है। आपको हर एक सेगमेंट में इंफीनिक्स के फ़ोन्स देखने मिलेंगे। आज हम इंफीनिक्स के हालही में लॉन्च हुए Infinix Zero 40 5G Review के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।

Infinix Zero 40 5G Review Specifications:

इंफीनिक्स ने अपने इस फ़ोन को काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लुक दिया है। यह फ़ोन आपको ड्यूल टोन डिज़ाइन में देखने मिलता है। आगे हमने इस फ़ोन के कुछ यूनिक फीचर्स के बारे में बात की है।

FeatureSpecification
General
Androidv14
Thickness7.9 mm
Weight195 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.78 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density388 ppi
Touch Sampling Rate1500Hz Instantaneous
Color Gamut100% DCI-P3
Peak BrightnessUp to 1300 nits
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera108 MP + 50 MP + 2 MP with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera50 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8200 Ultimate
Processor3.1 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 2 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Connectivity OptionsBluetooth, WiFi, NFC
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging45W
Wireless Charging20W

Display

Infinix Zero 40 5G Review Display
Infinix Zero 40 5G Review Display

इस फ़ोन में आपको 6.7 inch FHD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। यह डिस्प्ले आपको 10bit सपोर्टेड और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले में आपको 1300nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है। 3D डिस्प्ले होने के कारण कलर्स बोहोत ही शानदार दीखते है। इस डिस्प्ले को Eye Comfort का सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है, जिससे आपकी आखों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी।

Processor & Storage

Infinix Zero 40 5G Review में आपको बता दे की, यह फ़ोन Mediatek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर बेस्ड आता है। इस फ़ोन का Antutu स्कोर 9.5 लाख के ऊपर आता है। इस प्रोसेसर से आप 60FPS तक लगातार गेमिंग कर सकते हो। यह फ़ोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है, पहला 12GB RAM/256GB ROM और दूसरा 12GB RAM/512GB ROM के साथ आता है।

OS & UI

यह फ़ोन Android v14 बेस्ड इंफीनिक्स के अपने XOS यूआई के साथ आता है। इस फ़ोन में आपकों ज्यादा 3rd पार्टी ऍप नहीं देखने मिलेंगे। आप अनचाहे ऍप डिलीट भी कर सकते हो। इंफीनिक्स इस फ़ोन के साथ आपको 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड करता है।

Also Read:

Motorola Edge 50 Neo: Redefining Value and Performance in Mobile Tech, प्रीमियम फीचर्स, बिना प्रीमियम Price के!

Camera

Infinix Zero 40 5G Review Camera
Infinix Zero 40 5G Review Camera

इंफीनिक्स के इस फ़ोन में आपको 108MP+50MP+2MP ट्रिपल कैमरा मॉडल देखने मिलता है। फ्रंट में भी आपको 50MP का सेल्फी सेंसर देखने मिलता है। रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा से आप 4K@60fps तक विडिओ रिकॉर्ड कर सकते हो। विडिओ रिकॉर्डिंग फीचर्स के लिए इंफीनिक्स ने Gopro के साथ पार्टनरशिप की हुयी है।

Connectivity

Infinix Zero 40 5G Review में आगे बात करे तो, इस फ़ोन में आपको 14 5G बैंड्स, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 और NFC का सपोर्ट आता है।

Others Features

इस फ़ोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स मिलते है। इंफीनिक्स ने अपने इस फ़ोन के स्पीकर्स के लिए JBL से पार्टनरशिप की है। AI के भी बोहोत सारे फीचर्स आपको इस फ़ोन में मिलते है। इस फ़ोन के AI फीचर्स के लिए इंफीनिक्स ने OpenAI से पार्टनरशिप की हुयी है। इस फ़ोन आपको IR blaster सेंसर भी आता है।

Also Read:

Honor Magic V3 Unveiled: A Game-Changer in the Foldable Smartphone Market, फोल्डेबल फोन रेस में यह कैसे अलग है?

Infinix Zero 40 5G Review Price in India:

स्टाइलिश लुक और ड्यूल टोन डिज़ाइन वाले इंफीनिक्स के इस फ़ोन की 12GB RAM / 256GB ROM वैरिएंट की कीमत 27,999/- और 12GB RAM / 512GB ROM वैरिएंट की कीमत 30,999/- कीमत होने वाली है। इस फ़ोन को आप Flipkart से खरीद सकते है। ऑफर के तहत दोनों ही कीमतों में 3,000 रुपयों की छूट मिलेगी।

अगर यह जानकारी आपको उपयुक्त लगी हो, तो अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा। और ऐसे ही नए फ़ोन की अपडेट के लिए हमारी साइट mobiletechtimes.com को विजिट कीजियेगा। धन्यवाद।

Leave a comment