Amazon Prime Day Sale, Benefits of Amazon Prime Membership: Samsung Galaxy S23 Ultra और iPhone 13 पहली बार मिल रहे है इतने कम दाम में

जुलाई में होने वाले Amazon Prime Day Sale का सभी ग्राहक बेसब्री से इंतज़ार करते है। ये सेल २० और २१ जुलाई को, दो दिन होने वाली है। ऐसे में अगर आपके पास अमेज़न का Prime Membership Subscription नहीं होगा, तो आज ही सब्सक्रिप्शन ले लीजिये। इस सब्सक्रिप्शन के बोहोत सारे फायदे है। जैसे की सेम – डे डिलीवरी , प्राइम वीडियो , प्राइम म्यूजिक और बोहोत सारे कैशबैक ऑफर भी देखने मिलते है।

Benefits of Amazon Prime Day Membership:

अगर आप अमेज़न की प्राइम मेंबरशिप लेते हो , तो आपको साल में जितनी भी सेल होती है , उनमे Early एक्सेस मिलता है। जिसका मतलब की, Amazon Prime Day Sale में आप एक दिन पहले से ही शॉपिंग कर सकते हो। जिससे आप कोई भी प्रोडक्ट आउट ऑफ़ स्टॉक होने से पहले ही खरीद सकते हो। प्राइम मेंबर होने की वजह से आपको कोई भी प्रोडक्ट की डिलीवरी सेम – डे या फिर २ दिन में मिलती है, पर ये आप कौनसे सिटी में रहते हो उस पर निर्भर करता है। प्राइम मेम्बेर होने के साथ अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हो, तो आपको हर पर्चेसिंग पर 5% Cashback भी मिलता है।

Amazon Prime Membership Plan

यह मेंबरशिप ३ अलग अलग प्लान में होती है, हर एक प्लान का अलग अलग बेनिफिट होता है। आइये इन प्लान के बारे में विस्तार में जानते है।

PRIME SHOPPING EDITION 399 /- per year

इस प्लान में आप सिर्फ शोपिंग और सेल के ही बेनिफिट्स ले सकते है। आपको प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक का एक्सेस इस प्लान में नहीं मिलता।

PRIME LITE 799 /- per year

इस प्लान में आपको 399 /- प्लान के सारे एक्सेस मिलते है। इसके अलावा प्राइम वीडियो का एक्सेस भी मिलता है, जिसमे आप एक टाइम पर Mobile या TV पर 720p में कंटेंट देख सकते हो। Laptop का एक्सेस इस प्लान में आपको देखने नहीं मिलता।

PRIME LITE 1,499 /- per year

यह प्लान आपको 399 /- और 799 /- के एक्सेस फीचर्स के साथ और भी कई सारे एक्सेस देता है। जैसे की इस प्लान में आपको Mobile , TV और Laptop का एक्सेस मिलता है , जिसमे आप 4K UHD/HD (2160p) में कंटेंट देख सकते है। इस प्लान में आपको 5 Device का ऑप्शन मिलता है।

Read More:

ONEPLUS NORD 4 LAUNCH, SPECIFICATIONS & PRICE IN INDIA: 29,999 कीमत के साथ लांच हुआ ONEPLUS का नया फ़ोन

Samsung Galaxy S23 Ultra:

Samsung Galaxy S23 Ultra
Samsung Galaxy S23 Ultra

पिछले साल लॉंच हुए सैमसंग के इस मोबाइल की शुरवाती कीमत 1,49,999 थी। पर अब यही फ़ोन आपको इस सेल में सारे बैंक ऑफर्स और कार्ड डिस्काउंट के साथ 74,999/- के कीमत में मिलेगा। सैमसंग के इस फ़ोन में आपको 6.8 इंच की डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले 200MP+10MP+12MP+10MP का रियर कैमरा सेटअप, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। नीचे दिए गए टेबल में और भी फीचर्स दिए है।

Apple iPhone 13:

Apple iPhone 13
Apple iPhone 13

एप्पल आयफोन 13 अमेज़न पर 51,999/- कीमत पर लिस्टेड है, पर यही फ़ोन अमेज़न प्राइम डे सेल में क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफर्स के साथ 47,999/- कीमत मिलने वाला है।आयफोन 13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको 6.1 सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले , 12MP+12MP रियर कैमरा सेटअप, A15 Bionic Chip और एल्युमीनियम ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आता है।

Oneplus 12:

Oneplus 12
Oneplus 12

Oneplus 12 की लांच कीमत 64,999 /- थी , पर अब ये फ़ोन आपको अमेज़न प्राइम डे सेल में सभी क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफर्स के साथ 52,999 /- में देखने मिलता है। Oneplus 12 में आपको Snapdragon 8 Gen 2 का Processor , Super-bright 120Hz ProXDR डिस्प्ले , 50MP + 64MP + 48MP 4th जनरेशन Hasselblad Camera सेटअप देखने मिलता है।

और भी कई सारे मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आपको डिस्काउंट कीमत में देखने मिलेंगे। अगर आप भी Amazon Prime Day Sale का लाभ उठाना चाहते हो, तो जल्द से जल्द अमेज़न की प्राइम मेंबरशिप का सब्क्रिप्शन लीजिये।

Leave a comment