Apple Event 2024: पूरी दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा किसी नए फ़ोन लॉन्च इवेंट की प्रतीक्षा करता होगा, तो वह Apple के iPhone के लिए। ऐसा कोई देश नहीं जहा Apple के चहिते न हो। आजकल हर एक व्यक्ति को आईफोन खरीदने की चाह है। iPhone को लोग एक स्टेटस सिंबल की नजरिये से देखते है। ऐसे में आईफोन चहितो के लिए Apple ने एक खुशखबर लायी है, जिसमे एप्पल ने अपने Apple Event 2024 की तारीख जारी की है।
Table of Contents
iPhone लवर के लिए खुशखबर !
सितम्बर का महीना नजदीक आ गया है। ऐसे में आईफोन लवर के लिए Apple ने अपने Apple Event 2024 की तारीख घोषित कर दी है। इस साल का Apple Event 2024 9th सितम्बर 2024 होने वाला है। जिसमे आयफोने 16 सीरीज, Apple का नया प्रोसेसर A18 और Apple Intelligence (AI) जैसी चीज़े Apple Event 2024 में Launch करने वाला है। इन तीनो चीज़ो के बारे में विस्तार में जानते है।
iPhone 16 सीरीज
इस बार हमें आयफोन 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max देखने मिलेंगे। जिसमे डिस्प्ले साइज की बात करे तो, आपको आईफोन 16 और 16 प्लस में 6.1 और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वही आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में आपको 6.1 और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
A18 Processor
Apple हर साल अपना नया प्रोसेसर लॉन्च करता है, जो की पिछले प्रोसेसर के तुलना में काफी पावरफुल होता है। Apple इसी नए प्रोसेसर के साथ अपने नए आईफोन्स को लॉन्च करता है। यह नए प्रोसेसर २ टाइप्स के होते है, जैसे की A18 और A18 Pro प्रोसेसर। A18 प्रोसेसर हमे नॉन-प्रो मॉडल, जैसे आयफोन 16 और 16 प्लस में मिलते है, वही A18 Pro प्रोसेसर हमे प्रो मॉडल जैसे आयफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में देखने मिलते है।
Apple Intelligence (AI)
दो महीने पहले हुए इवेंट में एप्पल ने अपने AI के फीचर्स लॉन्च किये थे, जो ना के बराबर थे। इस लॉन्च इवेंट में Apple अपना AI फीचर्स का पिटारा खोलने वाला है, जिसमे ढेर सारे AI के फीचर्स आपको मिलेंगे। जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस और भी शानदार होगा।
Read More:
Other Features
बाकि फीचर्स की बात करे तो, Apple ने इस साल के आयफोन 16 सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल के रियर कैमरा का डिज़ाइन चेंज कर दिया है। पहले हमें नॉन-प्रो मॉडल में डाइगोनल कैमरा डिज़ाइन मिलता था, पर इस साल से हमे यह डिज़ाइन Vertical में देखने मिलेगा। आयफोन नॉन-प्रो मॉडल में आपको Aluminium साइड फ्रेम देखने मिलेगी, वही प्रो मॉडल में आपको Titanium की साइड फ्रेम देखने मिलेगी। साथ में Apple इस बार अपने फ़ोन्स नए कलर में लॉन्च करेगा।
iPhone 16 सीरीज होगी Made in India:
जैसे की आपको पता होगा, इससे पहले Apple केवल अपने नॉन-प्रो मॉडल ही भारत में बनाता था। पर आयफोन 16 सीरीज के प्रो और नॉन-प्रो मॉडल सारे ही मेड इन इंडिया होने वाले है।। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में हमें आइपैड और बाकि प्रोडक्ट्स भी मेड इन इंडिया देखने मिल सकते है।
Read More:
Google Pixel 9 Pro XL: इसके आगे iPhone और Samsung भी Fail! Are Its Features Truly Impressive?
iphone 16 Series Price in India:
जैसे की हम आपको पहले बता चुके है, इस साल के सारे आईफोन्स मेड इन इंडिया होने वाले है। सारे मॉडल्स मेड इन इंडिया होने की वजह से हमे कीमत में थोड़ी बोहोत गिरावट देखने मिल सकती है। यही कुछ 2000 से 4000 की गिरावट हमे आईफोन्स 16 फ़ोन्स में देखने मिल सकती है। अगर आप भी नया iPhone 16 लेने की सोच रहे हो, तो आपको ९ सितम्बर तक और थोड़ा इंतज़ार करना होगा।