Google Pixel 9 Pro Fold Review: भविष्य के स्मार्टफोन का आज का अवतार, फोल्डेबल टेक्नोलॉजी का चमत्कार, Best or Not?

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल पिक्सेल 9, 9 Pro और 9 Pro Xl के बाद Google Pixel 9 Pro Fold ऑनलाइन प्लेटफार्म पे लिस्ट हुआ है। गूगल पिक्सेल के फैंस काफी समय से पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड फ़ोन खरीदने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे, आख़िरकार गूगल ने अपना फोल्ड फ़ोन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लिस्ट कर ही दिया।

यह फ़ोन इस सेगमेंट के सबसे बड़े स्क्रीन साइज के साथ आता है। आज हम जानेंगे Google Pixel 9 Pro Fold Specifications और Google Pixel 9 Pro Fold Price in India के बारे में।

Google Pixel 9 Pro Fold Specifications:

यह फ़ोन भारत में एक वैरिएंट और एक ही रंग में उपलब्ध है। इस फ़ोन में आप एक फिजिकल सिमकार्ड और एक ई-सिम लगा सकते है। और भी फीचर्स के बारे में हम आगे बात करेंगे।

FeatureDetails
Thickness5.1 mm
Weight257 g
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display8.03 inch, OLED Screen
Resolution2152 x 2076 pixels
PPI372 ppi
BrightnessUp to 2700 nits (peak brightness)
Contrast Ratio>2,000,000:1
Cover GlassCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Camera (Rear)48 MP + 10.8 MP + 10.5 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 60 fps UHD
Camera (Front)10 MP + 10 MP Dual
ChipsetGoogle Tensor G4
Processor3.1 GHz, Deca Core
RAM16 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery4650 mAh
ChargingFast Charging, Wireless Charging, Reverse Charging

Display

Google Pixel 9 Pro Fold Display
Google Pixel 9 Pro Fold Display

गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में 6.3 inch FHD+ OLED कवर डिस्प्ले और 8 inch QHD+ OLED इनर डिस्प्ले मिलती है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्टेड है। इनर डिस्प्ले की क्रीज़ आपको न के बराबर देखने मिलेगी। यह स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

Read More:

खुशखबर! iPhone 15 Plus पर 19,000/- की छूट, जानिए Awesome Deal की पूरी ऑफर विस्तार में।

Processor & Storage

गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में गूगल की लेटेस्ट चिप Tensor G4 प्रोसेसर आता है , जिसका Antutu स्कोर 13 लाख के ऊपर आता है। इंडिया में मिलने वाले इस फ़ोन में आपको केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 16GB RAM और 256GB ROM मिलेगा।

Camera

Google Pixel 9 Pro Fold Camera
Google Pixel 9 Pro Fold Camera

इस फ़ोन का कैमरा DSLR को टक्कर देने इतना कमाल का बनाया गया है। गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड में 48MP+10.8MP+10.5MP ट्रिपल रिअर कैमरा सेटअप, फ्रंट में 10MP सेंसर और कवर में 10MP सेंसर दिया गया है।

Read More:

5 Best Phones Under 30k: 30 हजार रुपये के बजट में 5 शानदार स्मार्टफोन – जानें कौन हैं टॉप चॉइसेज!

OS & Connectivity

गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड एंड्राइड v14 बेस्ड आता है। गूगल इस फ़ोन में आपको 7 साल के मेजर अपडेट का वादा करता है। इसका मतलब एंड्राइड v21 तक इस मोबाइल में आपको उपदटेस मिलेंगे। इस फ़ोन में आपको सभी कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते है, जैसे की 5G , Dual 4G VoLTE, WiFi 7, Bluetooth 5.3 और NFC ऑप्शन इस फ़ोन में मिलते है।

Battery

इस पावरफुल फ़ोन के लिए आपको 4650mAh कैपेसिटी की दमदार बैटरी मिलती है। इस फ़ोन में आपको 21W वायर्ड चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Google Pixel 9 Pro Fold Price in India:

इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो यह फ़ोन इंडिया में 01,72,999/- कीमत में मिलने वाला है। माना की यह कीमत बाकि फोल्ड फ़ोन से ज्यादा है, पर आप Flipkart से इसे 10,000/– के भारी छूट में ले सकते है। अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हो, तो गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड लेते समय आपको तुरंत 10,000/- कैशबैक के तोर पर मिलेंगे।

अगर यह जानकारी आपको उपयुक्त लगी हो , तो इसे अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।

Leave a comment