Google Pixel 9 Pro Fold, Vivo V40 Pro, Honor Magic 6 Pro दमदार एंट्री के साथ, अगस्त महीने में तहलका मचा देंगे यह फ़ोन्स, Price 5x,000/- से भी कम !

अगस्त में लांच होने जा रहे है, Google Pixel 9 Pro Fold, Vivo V40 Pro, Honor Magic 6 Pro यह 3 बड़े फ़ोन्स। तीनो ही कंपनी अपने अपने लाइनअप के फ्लैगशिप और पावरफुल फ़ोन्स अगस्त महीने में लांच करने की तैयारी में है। तो चले जानते है एक एक करके तीनो फ़ोन्स के बारे में।

Vivo V40 Pro

Vivo V40 Pro Specifications
Vivo V40 Pro Specifications

वीवो अपने V30 सीरीज के Succesor के बाद अपनी Vivo V40 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में V40 और V40 Pro यह दो फ़ोन्स लॉन्च होने वाले है। वीवो V40 Pro में आपको Android v15, In-display फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्रंट में आपको 50MP का सेल्फी कैमरा भी देखने मिलता है।

Vivo V40 Pro Specifications:

CategorySpecification
Display6.78 inch AMOLED, 1260×2712 pixels, 441 ppi, HDR10+, 4000 nits (peak), 144Hz Refresh Rate, 480Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole
CameraTriple Rear: 50MP + 50MP + 50MP (OIS), 4K@30fps UHD Video Recording; Front: 50MP (Sony IMX92)
ProcessorMediatek Dimensity 9200 Plus, 3.35GHz Octa Core
RAM12GB + 12GB Virtual RAM
Storage256GB Inbuilt Memory, No Memory Card Slot
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.1
Battery5500mAh, 80W FlashCharge

वीवो V40 प्रो में आपको 6.7 इंच की AMOLED Screen देखने मिलती है। इस फ़ोन में आपको 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। जिससे आप 4K @ 30 fps UHD विडिओ रिकॉर्ड कर सकते हो। इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 9200 Plus पावरफुल प्रोसेसर आता है।
फ़ोन का बेस वैरिएंट 12GB RAM और 256GB ROM के साथ आता है। 12GB वर्चुअल RAM सपोर्ट का भी ऑप्शन आपको मिलता है, जिससे आपकी टोटल RAM 24GB हो जाती है। एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन इस फ़ोन में आपको नहीं मिलता। पावर बैकअप के लिए फ़ोन में आपको 5500mAh की बैटरी 80W Flash Charging के साथ मिलती है।

Honor Magic 6 Pro

Honor Magic 6 Pro Specifications
Honor Magic 6 Pro Specifications

हालही में Honor ने अपनी हॉनर 200 सीरीज भारत में लॉन्च की थी। अब कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फ़ोन, Honor Magic 6 Pro को भारत में लॉन्च करने जा रही। इससे पहले हॉनर ने अपने Magic फ़ोन्स को भारत में लॉन्च नहीं किया था। यह इस सीरीज का पहला फ़ोन होने वाला है। हॉनर मैजिक 6 प्रो में आपको OLED display और Dual Front कैमरा देखने मिलता है।

Honor Magic 6 Pro Specifications:

CategorySpecification
Display6.8 inch OLED, 1280×2800 pixels, 453 ppi, HDR, 1600 nits (HBM), 5000 nits (peak), Jurhino Glass, 120Hz Refresh Rate, Punch Hole
CameraTriple Rear: 180MP + 50MP + 50MP (OIS), 4K@30fps UHD Video Recording; Dual Front: 50MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3, 3.3GHz Octa Core
RAM12GB
Storage512GB Inbuilt Memory, No Memory Card Slot
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v3.1, IR Blaster
Battery5400mAh, 66W Wireless Charging, 5W Reverse Charging
यह फ़ोन एंड्राइड v14 बेस्ड होने वाला है। फ़ोन में आपको 6.8 इंच की OLED स्क्रीन मिलने वाली है। 120Hz का रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले Jurhino Glass प्रोटेक्शन के साथ देखने मिलता है। कैमरा में इस फ़ोन में आपको 180 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। Lag free परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर बेस्ड है। इस फ़ोन में 12 GB RAM और 512GB ROM का एक ही वैरिएंट आता है। NFC, IR Blaster जैसे फीचर्स भी आपको इस फ़ोन में मिलते है। बैटरी सेक्शन में आपको 5400 mAh Battery विथ Fast Charging ऑप्शन के साथ मिलती है। हॉनर मैजिक 6 प्रो में मिलता है आपको 66W Wireless Charging और 5W Reverse Charging सपोर्ट हैं।

Read More:

Xiaomi Mix Flip : Specifications, Launch Date & Price in India, शाओमी ने लॉंच किया अपना पहला Flip फ़ोन, कीमत हो सकती है 75,000 से कम!

Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold Specifications
Google Pixel 9 Pro Fold Specifications

इस बार गूगल के Pixel सीरीज की बोहोत हाइप बनी हुयी है। क्योकि गूगल इस बार अपना गूगल Pixel 9 Pro Fold फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। बोहोत टाइम्स से Pixel फैंस गूगल की ओर से फोल्डेबल फ़ोन के इंतज़ार में थे। आख़िरकार अगले महीने यह फ़ोन भारत में लांच हो जायेगा। गूगल Pixel 9 Pro Fold में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सिंगल सेंसर देखने मिलता है।

Google Pixel 9 Pro Fold Specifications:

CategorySpecification
Display8.02 inch OLED, 1840×2208 pixels, 368 ppi, Foldable, Dual Display, Up to 2000 nits (HDR), Up to 2450 nits (peak brightness), 1,000,000:1 contrast ratio, HDR, Corning Gorilla Glass Victus 2, 120Hz Refresh Rate, Punch Hole
CameraTriple Rear: 48MP + 10MP + 10MP (OIS), 4K UHD Video Recording; Dual Front: 12MP + 12MP
ProcessorGoogle Tensor G4, Deca Core
RAM12GB
Storage256GB Inbuilt Memory, No Memory Card Slot
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery5000mAh, 45W Fast Charging, Wireless Charging, Reverse Charging
यह फ़ोन Android v15 के साथ आने वाला है। इस फ़ोन में इनर डिस्प्ले 8 इंच और आउटर डिस्प्ले 6.3 इंच का होगा। कवर डिस्प्ले पर आपको Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन आता है। इस फ़ोन के रियर कैमरा में 48MP+10.8MP+10.8MP और फ्रंट कैमरा में 10MP का सेंसर होने वाला है। प्रोसेसर की बात करे तो, गूगल का लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर इस फ़ोन में इनस्टॉल है। स्टोरेज मे आपको 16GB तक RAM ऑप्शन देखने मिलता है।

Leave a comment