Google Pixel 9 Pro XL: इसके आगे iPhone और Samsung भी Fail! Are Its Features Truly Impressive?

Google Pixel 9 Pro XL: 13th अगस्त को गूगल ने अपनी पिक्सेल 9 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में गूगल ने अपने 4 फ़ोन्स लॉन्च कर दिए है। जिसमें गूगल पिक्सेल 9, पिक्सेल 9 प्रो, पिक्सेल 9 प्रो XL और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड है।

आज हम Google Pixel 9 Pro XL के बारे में डिटेल्स से जानेंगे। हम बात करेंगे Google Pixel 9 Pro XL Specification और Google Pixel 9 Pro XL Price in India के बारे में।

Google Pixel 9 Pro XL Specification:

गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL Android v14 बेस्ड आता है। इस फ़ोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन देखने मिलता है। और भी बोहोत सारे स्पेसिफिकेशन हम आगे देखेंगे।

FeatureDetails
General
Android Versionv14
Thickness8.5 mm (Thick)
Weight221 g (Average)
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.8 inch, OLED Screen (Average)
Resolution1344 x 2992 pixels (Average)
PPI482 (Good)
BrightnessUp to 2000 Nits (HDR), Up to 3000 Nits (Peak)
Contrast Ratio>2,000,000:1
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera50 MP + 48 MP + 48 MP Triple with OIS (Average)
Video Recording8K @ 24 fps UHD
Front Camera42 MP (Average)
Technical
ChipsetGoogle Tensor G4
Processor3.1 GHz, Octa-Core (Slow)
RAM16 GB (Large)
Inbuilt Memory256 GB (Average)
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v3.2
Battery
Capacity5060 mAh (Large)
Wired Charging45W Fast Charging
Wireless Charging23W
Reverse ChargingYes

Display

Google Pixel 9 Pro XL  Display
Google Pixel 9 Pro XL Display

गूगल ने अपने इस फ़ोन में बड़ा धांसू डिस्प्ले दिया है। जिसमे 6.8 inch QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन में आपको 2000nits(HDR) और 3000nits Peak Brightness दी गयी है। 1-120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Camera

Google Pixel 9 Pro XL Camera
Google Pixel 9 Pro XL Camera

गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL में 50MP+48MP+48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, साथ में इस सेटअप में आपको एक Temperature Sensor भी मिलता है। फ्रंट में आपको 42MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। रियर कैमरा सेटअप से आप 8K@24FPS और फ्रंट कैमरा से 4K@60FPS तक वीडियो शूट कर सकते हो।

Read More:

Moto g45 5G: Best 5G Phone Price Under 9,999/-! सबसे कम कीमत में सुपर 5G फ़ोन !

Processor & Storage

गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL में गूगल की अपनी खुदकी Google Tensor G4 चिप लगी हुयीआती है। सिक्योरिटी के लिए इस फ़ोन में आपको Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर आता है। गूगल ने इस फ़ोन में 16GB RAM और 256 GB / 512 GB ROM ऑफर की है।

Sensors & Connectivity

इस फ़ोन में आपको Face Unlock और Fingerprint Scanner जैसे Sensors और कनेक्टिविटी के लिए आपको Wi-Fi 7, Bluetooth v 5.3 , NFC और Google Caste जैसे फीचर्स मिलते है।

Battery

इस पावरफूल फ़ोन को पावर देने के लिए, फ़ोन में आपको 5060mAh की बैटरी दी गयी है। जो आराम से एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप दे देती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 45W का वायर्ड चार्जर अलग से खरीदना होगा। गूगल क्लेम करता है की इस फ़ोन की बैटरी 0 – 70% चार्ज होने के लिए मात्र 30min का समय लगता है।

Read More:

iQOO Z9s Pro Launch: अब Powerful परफॉरमेंस के साथ Camera भी तगड़ा मिलेगा ! Price भी बाकि फ़ोन्स से कम।

AI Features

गूगल पिक्सेल 9 प्रो XL में आपको AI बोहोत ज्यादा फीचर्स मिलते है।

AI Wallpaper: अगर आप कोई भी वॉलपेपर जनरेट करना चाहते हो, तो सिर्फ कुछ ही सेकंद में आप प्रोम्प्ट देकर बना सकते हो।

Pixel Screenshot: इस फीचर से आप, महीनो पहले निकाले हुए स्क्रीनशॉट को नाम से सर्च करके ढूंढ सकते हो।

Gemini Live: इस फीचर्स से आप Gemini से सीमलेसली बात कर सकते हो, आपको ऐसा महसूस होगा की आप किसी इंसान से ही बात कर रहे हो।

Add Me: इस फीचर की मदद से आप किसी ग्रुप फोटो को एक सिंगल फोटो से मर्ज कर सकते हो, जिसमे यह पहचान पाना मुश्किल होगा की यह फोटो क्लिक की गई है या फिर एडिट की गयी है।

Google Pixel 9 Pro XL की भारतीय कीमत:

गूगल ने अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ ही अपनी फ़ोन्स की कीमत भी हाई राखी है। बात करे इसके बेस्ड वैरिएंट 16GB / 256GB की तो यह आपकों 01,24,999/- कीमत में मिलेगा, वही इसका टॉप वैरिएंट 16GB / 512GB आपको 01,39,999/- कीमत में मिलेगा। आप इस फ़ोन को Flipkart से खरीद सकते हो।

Leave a comment