Honor Magic V3 Unveiled: A Game-Changer in the Foldable Smartphone Market, फोल्डेबल फोन रेस में यह कैसे अलग है?

Honor Magic V3: हॉनर के इस फ़ोन को देख के सचमुच लग रहा है की, फोल्डेबल फ़ोन में क्रांति आ गयी है। कंपनी ने अपने इस Honor Magic V3 फ़ोन को दुनिया का सबसे पतला फ़ोन बना दिया है। इस फ़ोन की मोटाई केवल 4.35mm इतनी है।

हॉनर फ़ोन्स के फैन लम्बे समय से इस फ़ोन का इंतज़ार कर रहे थे। आख़िरकार यह फ़ोन लॉन्च हो ही गया। आज हम इस फ़ोन के Honor Magic V3 Specifications और Honor Magic V3 Price in India के बारे में डिटेल्स में जानेंगे।

Honor Magic V3 Specifications:

हॉनर ने अपने इस फ़ोन को लॉन्च करके काफी सारे चीज़े मुमकिन हो सकती है, यह बता दिया है। इस फ़ोन में 5150mAh की बैटरी होने के बावजूद इसका वजन महज 226gm है। इस फ़ोन के कुछ Specifications निचे टेबल में दिए गए है।

CategoryDetails
General
Androidv14
Thickness4.35 mm
Weight226 g
Fingerprint SensorSide
Display
Size7.92 inch, OLED Screen
Resolution2156 x 2344 pixels
Pixel Density402 ppi
TypeFoldable, Dual Display with 1800 nits (peak)
Refresh Rate120 Hz
Display CutoutPunch Hole Display
Camera
Rear Cameras50 MP + 50 MP + 40 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Cameras20 MP + 20 MP Dual
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v3.1
IR BlasterYes
Battery
Capacity5150 mAh
Fast Charging66W
Wireless Charging50W
Reverse Charging5W

Display

Honor Magic V3 Display
Honor Magic V3 Display

हॉनर मैजिक V3 में आपको 6.43 inch FHD+ कवर स्क्रीन मिलती है। वही इसकी इंटरनल स्क्रीन 7.92 inch LTPO OLED पैनल के साथ आती है। यह स्क्रीन इतनी बड़ी होने वाली है, जिससे आपको विडिओ देखते समय टॅब का एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Also Read:

Moto Razr 50: The Stunning New Era of Flip Phones! स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया ट्रेंडसेटर

Processor & OS

यह फ़ोन एंड्राइड v14 बेस्ड आता हैं। इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलती है। जिससे आप काफी हद तक हैवी टास्क इस फ़ोन में कर सकते हो। इस फ़ोन के Antutu स्कोर की बात करे तो वह 15लाख के ऊपर आता है।

Camera

Honor Magic V3 Camera
Honor Magic V3 Camera

इस फ़ोन का कैमरा एकदम क्रिस्टल क्लियर होने वाला है। इस फ़ोन में आपको 50MP(Main Camera)+50MP(Telephoto Camera)+40MP(Ultrawide Camera) ट्रिपल रिअर कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही सेल्फी कैमरा आपको 20MP सेंसर्स के आते है।

AI Features

AI के भी बोहोत सारे फीचर्स आपको इस फ़ोन में देखने मिलते है। जैसे की Face to Face ट्रांसलेशन, AI नोट्स, AI eraser, AI Privacy Call और भी कई सारे फीचर्स आपको इस फ़ोन में देखने मिलते है।

Also Read:

Unleash Power: Meet the Realme Narzo 70 Turbo! फास्ट प्रोसेसिंग के साथ स्टाइलिश लुक! 50,000/- वाला प्रोसेसर इतने कम Price में।

Battery

Honor Magic V3 फ़ोन में आपको 5150mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है। जो आपको एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगी। इस फ़ोन में आपको 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। 5W रिवर्स चार्जिंग भी आप इस फ़ोन से कर सकते हो।

Honor Magic V3 Price in India:

बोहोत से लोग इस फ़ोन को खरीदने के लिए बेताब है, पर आप लोगो को हम बताना चाहते है की, यह फ़ोन फ़िलहाल दुबई में ही खरीदने की लिए अवेलेबल है। भारत में यह फ़ोन जल्द ही लॉन्च होगा। आप लोगो को और थोड़ा इंतज़ार करना होगा। इस फ़ोन की भारतीय कीमत 01,60,000/– रुपये से शुरू होगी।

Leave a comment