Infinix Note 40X 5G : Iphone जैसी डिज़ाइन, वो भी कम Price में! Budget 5G Phone Under 15K

इंफीनिक्स ने पिछले महीने अपनी note 40 सीरीज लॉंच की थी। अब कंपनीने उसी सीरीज का Infinix Note 40X 5G फ़ोन लांच कर दिया है। यह एक बजट 5G फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन में आपको, इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। इस फ़ोन के बाकि Specifications और Price के बारे में हम आगे बात करेंगे।

Infinix Note 40X 5G Specifications:

 आज कल हर कोई 5G  स्मार्टफोन लेना चाहता। ऐसे में ग्राहक इस फ़ोन के Specifications और Price के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। इस फ़ोन में आपको NFC का ऑप्शन मिलता है। infinix इस सेगमेंट में आपको 2k वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी देता है। ऐसे ही कुछ और Specifications के बारे में हमने निचे टेबल में बताया है।

CategorySpecification
General
Thickness8.26 mm
Weight201 g
Fingerprint SensorSide
Display
Screen Size6.78 inch, IPS LCD
Resolution1080 x 2406 pixels
Pixel Density389 ppi
Color Gamut100% Wide Color Gamut
Brightness500nits
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera108 MP + 2 MP+ 2 MP Triple
Video Recording1440p @ 30 fps QHD
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 6300
Processor2.4 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage256 GB Inbuilt Memory
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging18W

Infinix Note 40X 5G Display

Infinix Note 40X 5G Display
Infinix Note 40X 5G Display

इंफीनिक्स नोट 40X 5G में आपको 6.7 इंच की FHD+ की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz Refresh Rate और 500nits की Peak Brightness मिलती है।

Processor & Storage

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 Chipset का प्रोसेसर देखने मिलता है, जो इस सेगमेंट के फ़ोन में काफी इस्तेमाल होता है। इस फ़ोन का Antutu स्कोर आपको 4लाख के करीब देखने मिलता है। बात करे इसकी स्टोरेज की, तो इस सेगमेंट की सबसे बड़ी स्टोरेज आपको Infinix Note 40X 5G में देखने मिलती है।

Infinix Note 40X 5G Processor
Infinix Note 40X 5G Processor

इस फ़ोन के बेस्ड वैरिएंट में आपको 8GB RAM और 256GB ROM मिलती है, तो इसके टॉप वैरिएंट में आपको 12GB RAM और 256GB ROM मिलती है। इस फ़ोन में आपको Virtual RAM का भी ऑप्शन मिलता हैं, जिसमे अगर आप 8GB RAM का वैरिएंट लेते हो तो आपको 8GB की वर्चुअल RAM और 12GB RAM वैरिएंट लेते हो तो 12GB की वर्चुअल RAM मिलेगी।

Infinix Note 40X 5G Camera

Infinix Note 40X 5G  Camera
Infinix Note 40X 5G Camera

इंफीनिक्स नोट 40X 5G मेंआपको 108MP+2MP+2MP रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। इस सेटअप से आप 2k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो। फ्रंट में आपको 8MP का कैमरा सेंसर मिलता है। 

Read More:

Moto Edge 50 Specifications & Price: कितना भी पटको, फिर भी ये फ़ोन नहीं टूटेगा!

Sensors & Connectivity

इस फ़ोन में आपको सभी टाइप के सेंसर मिलते है। जैसे की साइड माउंटेड Fingerprint Scanner, Face Unlock & Gyroscope और भी कई सारे। कनेक्टिविटी की बात करे तो Dual 4G VoLTE, 5G, Bluetooth 5.2, NFC और Wi-Fi 5 के ऑप्शन आपको इस फ़ोन में मिलते है। 

Battery

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। जो आपको आराम से दिनभर का बैटरी बैकअप देती है। इस फ़ोन के साथ 18W का वायर्ड चार्जर भी आपको मिलता है। 

Infinix Note 40X 5G Price in India:

Infinix  ने अपने फैंस के बारे में सोचकर इस फ़ोन को बोहोत ही किफायती कीमत में लॉंच किया है। बात करे इसके बेस्ड वैरिएंट 8GB RAM+256GB ROM की तो यह आपको 13,499/- और टॉप वैरिएंट 12GB RAM+256GB ROM कीमत 14,499/- है।  यह सभी Prices आपको ऑफर्स के साथ मिलती है। 

अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हो, तो आप इसे Flipkart से खरीद सकते हो। 

Leave a comment