अपने Infinix Zero Flip फ़ोन के साथ, इंफीनिक्स भारतीय बाजार में फ्लिप फ़ोन के केटेगरी में एंट्री कर रहा है। ऐसे में इंफीनिक्स के फैन में ख़ुशी का माहौल छाया है। भारत में Infinix का अच्छा खासा फैन फोल्लोविंग बेस है। अभी तक हमने Samsung, Motorola और Tecno के Flipable फ़ोन देखे है। अब इस लिस्ट में इंफीनिक्स का भी नाम शामिल हुआ है। पिछले कुछ महीनो से इंफीनिक्स प्रीमियम फीचर्स के साथ अफोर्डेबल सेगमेंट में अपने फ़ोन लांच कर रहा है।
और वैसे भी इंफीनिक्स के फ़ोन बजट फ्रेंडली ही होते है। ऐसे में इंफीनिक्स अपना Flip फ़ोन लेके आ रही है। फ्लिप फ़ोन की कीमत महंगी होने कारण लोगो को सैमसंग और मोटोरोला के फ्लिप फ़ोन खरीदना मुमकिन नहीं था। पर जबसे Infinix के Zero Flip की लीक्स आ रही है, तबसे इस फ़ोन को लोगो का बोहोत ही पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
Table of Contents
Infinix Zero Flip Specifications:
इंफीनिक्स ने अपने X सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फ्लिप फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन रिवील्ड किये है। जिसमे बताया गया है की, फ़ोन की स्क्रीन 6 इंच से बड़ी होने वाली है। जो की 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले होने वाला है।
Infinix Zero Flip Camera
इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो बैक में आपको Dual Rear कैमरा सेटअप के साथ LED फ़्लैश देखने मिलेगी। और फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा।
Infinix Zero Flip Storage
टीज़र में दिख रहे खबर के मुताबिक फ़ोन में 8GB RAM और 512GB ROM होगी। इसके अलावा फ़ोन और किस वैरिएंट में आएगा इसकी कुछ पक्की खबर नहीं मिली है।
Battery
इस फ़ोन में आपको 4700mAh की बैटरी मिलती है। Flip फ़ोन के हिसाब से फ़ोन में बोहोत ही बड़ी बैटरी दी गयी है। इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल के साथ 70W फ़ास्ट वायर्ड चार्जर आता है।
Infinix Zero Flip Price:
बाकि स्मार्टफोन कंपनी के मुकाबले इंफीनिक्स अपने फ्लिप फ़ोन को 45000 – 50000 कीमत के बीच में लॉन्च कर सकता है। इस कीमत से इंफीनिक्स ग्राहकों को कितना अपनी और खींच सकता है, अब ये देखना होगा।
Read More:
ONEPLUS 12T: 6100MAH वाली बड़ी बैटरी के साथ, जल्द ही इंडिया में होगा लॉन्च, PRICE बस इतनी सी
Infinix Zero Flip की टक्कर Tecno Phantom V Flip से होगी
पिछले साल Tecno ने अपना Phantom V Flip लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस फ़ोन की कीमत 54,899/- थी। इस फ़ोन में आपको 64MP + 13MP रियर ड्यूल + 32MP फ्रंट कैमरा सेटअप, MediaTek Dimensity 8050 MT6893 प्रोसेसर, 6.9 inch डिस्प्ले और 4000 mAh बैटरी मिलती है। यह फ़ोन कुछ खास परफॉर्मन्स दिखा नहीं पाया। अमेज़न पर Tecno का यह फ्लिप फ़ोन डिस्काउंट के साथ और भी कम कीमत में मिलता है।
Infinix Zero Flip फ़ोन भारतीय बाजार में कितना रेवोलुशन ला सकता है, इस पर सबकी नजर होगी। अगर आप भी फ्लिप फ़ोन लेने का सोच रहे हो, पर बजट के वजह से नहीं ले पा रहे थे , तो इंफीनिक्स झीरो फ्लिप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।