Moto Edge 50 Specifications & Price: कितना भी पटको, फिर भी ये फ़ोन नहीं टूटेगा!

मोटोरोला ने अपना Moto Edge 50 भारत में लॉंच कर दिया है। मोटो ने अपने Moto Edge 50 Pro, Moto Edge 50 Fusion और Moto Edge 50 Ultra के बाद अपना ताकतवर फ़ोन Moto Edge 50 लॉंच कर दिया है।

मोटोरोला ने इस फ़ोन में मिलिट्री ग्रेड डिज़ाइन यूज़ कि है। जिससे की आपके हाथ से फ़ोन बार बार निचे गिर जाता है, तो भी फ़ोन को ज्यादा डैमेज नहीं होगा। ऐसे ही कुछ ओर Moto Edge 50 Specifications और Moto Edge 50 Price के बारे में विस्तार में जान लेते है।

Moto Edge 50 Specifications:

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया हुआ है की इस फ़ोन को मिलिट्री ग्रेड MIL-STD810H टेस्ट से पास किया गया है। फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा टिकाऊ बनाने के लिए,इस फ़ोन को बोहोत हाई टेम्प्रेचर में टेस्ट किया गया है। फ़ोन Android v14 बेस्ड आता है। इस फ़ोन में आपको IP 69 रेटिंग भी मिलती है। जैसे की आप निचे दिए गए टेबल में इसके Specifications पढ़ सकते है।

CategoryDetails
General
Thickness7.79 mm
Weight180 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.67 inch, pOLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
HDR SupportHDR10+, 100% DCI-P3 Color Space
BrightnessHigh Brightness Mode: 1200 nits, HDR Peak Brightness: 1600 nits
Glass ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Camera
Rear Camera50 MP + 13 MP + 10 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen1 AE
Processor2.5 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging68W
Wireless Charging15W
Reverse ChargingYes

Moto Edge 50 Display

Moto Edge 50 Display
Moto Edge 50 Display

Moto Edge 50 में आपको 6.7 इंच का 1.5K रेजोलुशन वाला 120Hz का pOLED डिस्प्ले आता है। इस फ़ोन की Brightness आपको 1600nits तक देखने मिलती है। स्क्रीन में साइड बेज़ेल्स ना के बराबर है। इस फ़ोन में आपको Dolby Atmos Tune सपोर्ट और Stereo Speaker का फीचर्स देखने मिलते है।

Processor & Memory

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7 gen 1 का 4nm का प्रोसेसर देखने मिलता है। इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 7 लाख के ऊपर आता है, जो की आपको अच्छी खासी परफॉरमेंस दे देता है। इस प्रोसेसर की मदद से आप 60fps तक की Gaming कर सकते हो। Moto Edge 50 मेंआपको 8GB RAM और 256GB ROM का एक ही वैरिएंट का ऑप्शन मिलता है।

इस फ़ोन में आपको Virtual RAM Booster का ऑप्शन भी मिलता है , जिसमे AI खुद की अनैलीसिस से फ़ोन में Virtual RAM ऐड करता है।

Moto Edge 50 Camera

Moto Edge 50 Camera
Moto Edge 50 Camera

इस फ़ोन में Motorola ने Camera के साथ कोई भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है। फ़ोन में आपको 50MP+10MP+13MP का रियर कैमरा सेटअप देखने मिलता है। इस कैमरा सेटअप से आप 4K UHD (30fps) तक वीडियो निकल सकते हो। इसके फ्रंट कैमरा में आपको 32MP सेंसर मिलता है। इसके फ्रंट कैमरा से भी आप 4K UHD (30fps) तक विडिओ शूट कर सकते हो।

Motorola के इस कैमरा में आपको, AI के बोहोत सारे फीचर्स मिलते है। जैसे की Auto Smile Capture, Google Lens Integration, Smart Composition और भी कई सरे फीचर्स दिए गए है।

Read More:

Realme 13 Pro+ 5G Specifications : प्रीमियम कैमरा फ़ोन और वो भी बजट Price में! बेवकूफ न बने,जानिए सब विस्तार में!

Battery

फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फ़ोन में आपको चार्जर भी आता है, जिसका मतलब ये है की आपको अलग से चार्जर नहीं खरीदना पड़ेगा। यह फ़ोन 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Connectivity

कनेक्टिविटी के बोहोत सारे ऑप्शन आपको Moto Edge 50 में देखने मिलते है, जैसे की 16 5G बैंड्स, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, 4×4 MIMO ऑप्शन आता है जिससे की आप कोई दूसरे देश में जाते हो तो वहा पर आपको 5G कनेक्टिविटी मिलती है।

Motorola Edge 50 Price:

जैसे की हमने आपको बताया हुआ है की, इस फ़ोन में 8GB RAM और 256GB ROM का एक ही वैरिएंट आता है, जिसकी कीमत ₹27,999 होगी। अगर Axis Bank और IDFC Bank का Credit Card यूज़ करते हो, तो आपको 2000/- का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जायेगा।
अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हो, तो आप इसे Flipkart से खरीद सकते हो।

Leave a comment