Moto g45 5G: Best 5G Phone Price Under 9,999/-! सबसे कम कीमत में सुपर 5G फ़ोन !

Moto g45 5G: दुनिया के सारी स्मार्टफोन्स कंपनियों में से Motorola एकलौती ऐसी कंपनी है, जो हर 15 दिन में एक फ़ोन लॉन्च करती है। मोटोरोला ने ऐसा ही एक बजट फ़ोन Moto g45 5G लांच कर दिया है। 

बताया जा रहा है की, यह फ़ोन 10,000/- के अंदर का सबसे पावरफूल 5G  फ़ोन होने वाला है। तो जानते है moto g45 5G Specifications और moto g45 5G Price in India के बारे में।

moto g45 5G Specifications:

इस फ़ोन के डिज़ाइन की बारे में बात करे तो, इसमें आपको Vegan Leather डिज़ाइन देखने मिलती है। कुछ साल पहले Vegan Leather डिज़ाइन सिर्फ Premium फ़ोन्स में देखने मिलती थी, पर मोटोरोला ने यह डिज़ाइन अपने हर एक फ़ोन में देना चालू किया। जिससे हर एक कस्टमर प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस महसूस कर सके। ऐसे ही बाकि सारे स्पेसिफिकेशन्स आगे दिए गए है।

CategoryDetails
General
Thickness8.03 mm
Weight183 g
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display
Size6.5 inch
TypeIPS LCD Screen
Resolution720 x 1600 pixels
Pixel Density270 ppi
CoatingAnti Fingerprint Coating
GlassCorning Gorilla Glass 3
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual with OIS
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6s Gen3
Processor2.3 GHz, Octa Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory128 GB
Memory CardHybrid, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging20W Fast Charging

moto g45 5G Display

moto g45 5G Display
moto g45 5G Display

moto g45 5G में आपको 6.5 inch HD+ IPS LCD  डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz Refresh Rate और 500nits peak brightness मिलती है। फ्रंट में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन आता है।

moto g45 5G Camera

moto g45 5G Camera
moto g45 5G Camera

मोटो g45 में 50MP+2MP रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर मिलता है। इस कैमरा से आप FHD@30FPS तक वीडियो शूट कर सकते हो। कैमरा ऍप में Dual Capture, Spot Color और प्रो मोड जैसे ऑप्शन मिलते है। इस Price Segment में मोटो ने एक डेसेन्ट कैमरा सेटअप प्रोवाइड किया है।

Read More:

iQOO Z9s Pro Launch: अब Powerful परफॉरमेंस के साथ Camera भी तगड़ा मिलेगा ! Price भी बाकि फ़ोन्स से कम।

Processor & Storage

मोटो g45 5G में आपको Snapdragon 6sGen3 प्रोसेसर मिलता है , जो की 6nm पर बेस्ड है। इस फ़ोन का Antutu स्कोर 4.5 लाख के करीब आता है। मोटो g45 में आपको 4GB/8GB RAM और 128GB ROM की स्टोरेज मिलती है। इस फ़ोन में आपको RAM Booster का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप 4GB  RAM वैरिएंट लेते हो, तो उसमे आपको 4GB Virtual RAM Additional मिलती है।

Software

मोटो g45 आउट ऑफ़ बॉक्स Android v14 बेस्ड आता है।  इस फ़ोन में आपको 1 साल का मेजर अपडेट, मतलब Android v15 तक और 3 साल के Security अपडेट मिलते है। इस सॉफ्टवेयर में आपको Clean UI मिलता है, यानी Pre – Installed ऍप बोहोत कम देखने मिलते है, जिससे कस्टमर का यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा होता है।

Connectivity

 यह फ़ोन स्पेशली बजट 5G फोकस्ड फ़ोन होने वाला है, इसलिए फ़ोन में आपको 13 5G बैंड्स दिए गए है। इसके अलावा VoNR Support, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए है।

Other Features

इस फ़ोन में Face Unlock, साइड माउंटेड Fingerprint Scanner जैसे सेंसर मिलते है। मल्टीमीडिया के लिए फ़ोन में आपको Stereo Speaker, 3.5mm जैक और Noise Cancellation Mic जैसे फीचर्स भी आते है।

Read More:

Redmi K70 Ultra: दुनिया का सबसे ताकदवर फ़ोन! एप्पल और सैमसंग भी इसके सामने Fail! Price सुनकर होश उड़ जायेंगे आपके!

Battery

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी आती है।  जो की आपको आराम से 1 दिन से उप्पर की बैटरी बैकअप देगा।  फ़ोन चार्ज करने के लिए 20W का चार्जर भी आता है।

Moto g45 5G Price in India:

मोटोरोला हर एक सेगमेंट में अपना एक बेंचमार्क सेट करना चाहता है। ओवरआल मोटो ने एक बेहतरीन फ़ोन लॉन्च कर दिया है। Moto ने अपने इस फ़ोन को काफी Competative कीमत में लॉन्च किया है। मोटो g45 5G का बेस्ड वैरिएंट 4GB RAM/128GB ROM आप सभी ऑफर्स के साथ मात्र 9,999/- में खरीद सकते हो। इस फ़ोन को आप Flipkart से 28th अगस्त से खरीद सकते हो।

Leave a comment