Moto Razr 50: The Stunning New Era of Flip Phones! स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया ट्रेंडसेटर

Moto Razr 50: 2 से 3 साल पहले फ्लिप फ़ोन्स की कीमत 1 लाख के उप्पर होती थी। पर आज की तारीख में ऐसा नहीं है। मोटोरोला ने अपना moto razr 50 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 50 हज़ार के निचे होने वाली है। मोटोरोला के इस फ़ोन की एंट्री से सैमसंग को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। आइए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स बारे में थोड़ी जानकारी लेते है।

Moto razr 50 Specifications:

Display

Moto Razr 50 Display
Moto Razr 50 Display

moto razr 50 में आपको 3.6 inch FHD+ 10bit pOED कवर डिस्प्ले आती है, जो की 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। और 6.9 inch FHD+ 10bit LTPO pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कवर डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1700nits और इनर डिस्प्ले का 3000nits तक मिलता।

CategorySpecification
General
Thickness7.25 mm
Weight188.4 g
Fingerprint SensorSide
Display
Size6.9 inch
TypepOLED, Foldable AMOLED Screen
Resolution1080 x 2640 pixels
Pixel Density413 ppi
FeaturesFoldable, Dual Display with Peak Brightness: 3000 nit, HDR10+
ProtectionGorilla Glass 7
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate300 Hz
Display NotchPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 13 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7300X
Processor2.5 GHz, Octa-Core Processor
RAM8 GB
Storage256 GB Inbuilt Memory
Expandable MemoryNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity4200 mAh
Charging33W TurboPower Fast Charging
Wireless Charging15W Wireless Charging

बात करे इसके प्रोसेसर की तो यह फ़ोन Mediatek Dimensity 7300X चिप के साथ आता है। यह X चिप ड्यूल डिस्प्ले को सपोर्ट करती है। इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 6.5 लाख के ऊपर आता है। यह फ़ोन केवल एक ही वैरिएंट 8GB RAM और 256GB ROM ऑप्शन के साथ आता है।

इस फ़ोन में आपको 4200mAh की बैटरी आती है जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले मोटो रेज़र 40 के मुकाबले इस बार बैटरी में 200mAh की बढ़ौती हुयी है। इस फ़ोन में आपको 15W वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है।

मोटो रेज़र 50 में आपको मोटोरोला का खुदका यूजर इंटरफ़ेस Hello UI अँड्रॉइड v14 बेस्ड आता है। मोटोरोला क्लेम करता है की इस फ़ोन में आपको 3 साल के मेजर अपडेट्स और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

कनेक्टिविटी के इस फ़ोन में आपको 16 5G बैंड्स, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4 और NFC जैसे फीचर्स आपको मिलते है। इस फ़ोन में आपको एक फिजिकल सिम और दूसरा ई – सिम का ऑप्शन मिलता है।

Also Read:

Unleash Power: Meet the Realme Narzo 70 Turbo! फास्ट प्रोसेसिंग के साथ स्टाइलिश लुक! 50,000/- वाला प्रोसेसर इतने कम Price में।

Camera

Moto Razr 50 Camera
Moto Razr 50 Camera

मोटो रेज़र 50 में आपको 50MP(OIS)+13MP(UW+Macro) ड्यूल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी सेंसर कैमरा आता है। दोनों ही कैमरा सेटअप से आप 4K@30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में आपको IP X8 और स्मार्ट वाटर टच का सपोर्ट मिलता है , जिससे की आप बारिश में भी स्क्रीन को चला सकते हो। यह फ़ोन आप 4 लाख बार फ्लिप और फोल्ड कर सकते हो।

Also Read:

Infinix Hot 50 5G: Infinix Launched One More Budget & Slimmest 5G Phone, 10 हजार से कम Price में सबसे पतला 5G फ़ोन

Moto razr 50 Price in India:

इस फ़ोन के कीमत की बात करे तो, यह फ़ोन आपको 59,999/- कीमत में मिलेगा। अगर आप Axis और IDFC First बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हो, तो आपको यह फ़ोन 10,000/- की छूट में मिलेगा। इस फ़ोन आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से खरीद सकते हो।

अगर यह जानकारी आपको उपयुक्त लगी हो, तो आप इसे अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।

Leave a comment