Oneplus Nord 4 Launch, Specifications & Price in India: 29,999 कीमत के साथ लांच हुआ Oneplus का नया फ़ोन

इंडिया में Oneplus Nord 4 launch 16 जुलाई को हो चूका है। ऐसे में Oneplus के फैंस Oneplus Nord 4 Specifications और Oneplus Nord 4 Price in India जानने के लिए excited है। यह Oneplus स्मार्टफोन फ़ोन, मेटल और ग्लास ड्यूल डिज़ाइन के साथ आता है। जिसमे आपको 16MP सेल्फी Camera, 120Hz AMOLED Display और 12GB RAM ऑप्शन आता है। फ़ोन के बेस वैरिएंट की कीमत 29 , 999 /- से शुरू होती है।

Oneplus Nord 4 Specifications:

Android v14 बेस्ड इस फ़ोन में बोहोत सारे प्रीमियम फीचर्स है। वनप्लस नोर्ड 4 में आपको 50MP + 8MP कैमरा , 5,500 mAh बैटरी बैकअप मिलता है। और बोहोत सारे वनप्लस नोर्ड 4 Specifications निचे दिए गए टेबल में देखने मिलते है।

CategoryDetails
OSAndroid v14
Dimensions7.99 mm thick, 199.5 g
FingerprintIn Display
Display6.74″ AMOLED, 1240 x 2772 px, 450 ppi, 2150 nits, 120 Hz
CameraRear: 50 MP + 8 MP, Front: 16 MP
ChipsetSnapdragon 7+ Gen3, 2.8 GHz
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage128 GB, No memory card support
Connectivity4G/5G, Bluetooth v5.4, USB-C
Battery5500 mAh, 100W Fast Charging

Oneplus Nord 4 Display

Oneplus Nord 4 Display
Oneplus Nord 4 Display

Oneplus Nord 4 Display 6.7 inch AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिसका रेज़लुशन 2772 × 1240 pixels हैं। इस डिस्प्ले में 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस , 1.5K हाई रेज़लुशन, Ultra HDR Support, के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर आता है।

Processor

वनप्लस नोर्ड 4 आउट ऑफ़ बॉक्स एंड्रॉइड v14 और OxygenOS 14.1 के साथ आता है। पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 का प्रोसेसर देखने मिलता है। स्मूथ गेमिंग के लिए फ़ोन में Qualcomm Adreno 732 का चिपसेट इंस्टॉल है।

Memory

Oneplus Nord 4 में 8GB/12GB RAM LPDDR5X टेक्नोलॉजी के साथ और 128GB UFS3.1 / 256GB ROM UFS4.0 टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं आता है।

Oneplus Nord 4 Camera

Oneplus Nord 4 Camera
Oneplus Nord 4 Camera

फोटोग्राफी के लिए Oneplus Nord 4 में ड्यूल कैमरा सेटअप आता है। जो की ƒ/1.8 अपर्चर का 50MP Main सेंसर + ƒ/2.2 अपर्चर का 8MP Ultrawide सेंसर से लेस है। फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर है। इसके मैन कैमरा से 4K @ 60fps और फ्रंट कैमरा से 1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Battery

पावर बैकअप के लिए Oneplus नोर्ड 4 फ़ोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जो आराम से आपको एक से डेढ़ दिन बैटरी बैकअप देती है। इसका 100W का चार्जर फ़ोन को सिर्फ 28min में 100% चार्ज करता है।

Other Features

वनप्लस नोर्ड 4 फ़ोन में IR Blaster, NFC , फेस अनलॉक, अलर्ट स्लाइडर, Bluetooth 5.4 , Wi-Fi 6, के साथ 13 5G Bands मिलते है। इस फ़ोन में आपको Beacon Link का भी फीचर मिलता है, जिससे आप 30 मीटर के अंदर ब्लूटूथ कॉल कर सकते है। Oneplus इस फ़ोन में 4 साल के मेजर अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देती है।

Read More:

MOTO G85 VS CMF PHONE 1 COMPARISON, SPECIFICATIONS & PRICE IN INDIA

Oneplus Nord 4 Price in India:

Oneplus Nord 4 Price in India की बात करे तो फ़ोन का बेस वैरिएंट 8GB RAM + 128GB ROM 29,999 /-, 8GB RAM + 256GB ROM 32,999 /- , 12GB RAM + 256GB ROM 35,999 /- में अवेलेबल है। वनप्लस के इस फ़ोन में ३ कलर आते है , Mercurial Silver , Obsidian Midnight और Oasis Green। इसकी Pre-order सेल २० जुलाई से स्टार्ट होने वाली है। अगर आप यह फ़ोन Amazon से खरीदते हो, तो आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है, जिसमे यह फ़ोन आपको और डिस्काउंट में मिलेगा।

Leave a comment