कुछ ही दिन पहले ओप्पो ने अपना रेनो 12 प्रो लॉन्च किया था। आज हम जानेंगे Oppo Reno 12 Pro 5 AI Features के बारे में। जो इस फ़ोन को बाकि फ़ोन्स के मुकाबले खास बनाता है। जिस वजह से आपको इस फ़ोन को Consider करना चाहिए।
Table of Contents
Oppo Reno 12 Pro 5 AI Features:
AI Eraser 2.0
यह फीचर आपको आजकल के सभी फ़ोन्स में देखने मिलेगा। पर हर एक फ़ोन में यह फीचर कितना इफेक्टिव और अच्छी तरह से काम करता है, यह भी मायने रखता है। इस फीचर से आप, फोटो में जो भी अनचाहा बैकग्राउंड और ऑब्जेक्ट होगा, उसे आसानी ने हटा सकते हो। ओप्पो रेनो 12 प्रो में इस फीचर का आउटपुट बाकि फ़ोन्स के मुकाबले काफी अच्छा आता है।
जैसे की आप ऊपर की फोटो में देख सकते हो, फोटो में जो Spray की बॉटल दिख रही है , वह AI के फीचर से कितनी आसानी से रिमूव कर दी गयी है। और फोटो की क्वालिटी भी मेन्टेन रखी है।
AI Studio
यह ओप्पो का एक एक्सक्लूसिव फीचर है, जहा पर आप एक फोटो के अलग अलग वेरिएशन बना सकते हो। इस फीचर में आपको अपनी एक फोटो सेलेक्ट करनी होती है। और AI Studio फीचर आपको 4 से 5 अलग अलग फोटो बना कर देता है।
जैसे की आप देख सकते हो इस फीचर का रिजल्ट कितना ख़ूबसूरत निकलकर आया है। बाकी प्रीमियम फ़ोन्स में यह फीचर आपको फ्री मिलता है। पर ओप्पो में इस फीचर के लिए आपको 5000 क्रेडिट पॉइंट्स मिलते है। जिसमे हर एक फोटो के लिए आपके 10 पॉइंट्स कट होते है। कूल मिलाकर 5000 पॉइंट्स में आप 500 फोटो एडिट कर सकते हो।
AI Best Face
यह बोहोत ही यूजफुल फीचर है। इस फीचर का उपयोग आपको ग्रुप फोटो में ज्यादा होगा। मानो आप एक ग्रुप फोटो क्लिक कर रहे हो, और उस फोटो में किसी एक व्यक्ति की आँखे बंद हो चुकी है, तब यह फीचर काम आता है। AI Best Face फीचर की मदद से आप उस व्यक्ति की आँखे खुली कर सकते हो।
ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हो, इस फीचर के मदद से आप कितने आसानी से किसी भी फोटो को यूजफुल बना सकते हो।
AI Clear Face
आप कभी चलते चलते फोटो क्लिक करते हो, और उस कारन आपकी फोटो ब्लर होती है, तब यह फीचर आपको काम आता है। इस फीचर की मदद से आप कोई भी ब्लर फोटो क्लियर कर सकते हो। अगर आपको एडिटिंग में भी इंट्रेस्ट नहीं है, तो यह फीचर आपके लिए परफेक्ट काम आएगा।
AI Smart Image Matting 2.0
अगर आप बोहोत ज्यादा चैटिंग करते हो, तो यह फीचर आपके बोहोत काम आ सकता है। बेसिकली आपको कोई भी स्टीकर बनाना होगा, तो आप किसी एक ही फोटो का स्टीकर बना सकते हो। पर इस फीचर के मदद से आप ग्रुप फोटो के स्टीकर भी बना सकते हो। यह स्टीकर आप सोशल मीडिया पर तुरंत शेयर भी कर सकते हो।
Read More:
Oppo Reno 12 Pro Specifications & Price:
आप एक फ्यूचरिस्टिक फ़ोन देख रहे है, तो Oppo Reno 12 Pro एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योकि इसमें आपको बोहोत सारे AI फीचर मिलते है। और बाकि स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले ,120Hz रिफ्रेश रेट, 50 MP + 50 MP + 8 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 4K @ 60 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।
ओप्पो रेनो 12 प्रो में आपको Mediatek Dimensity 7300 Chipset विथ 2.5 GHz, Octa Core Processor आता है। फ़ोन में आपको 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM और 256 GB ROM Inbuilt Memory का ऑप्शन आता है। पावर बैकअप के लिए फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है। इस फ़ोन की बेस वैरिएंट की कीमत ₹36,999 से शुरू होती है।