Realme 13 Pro+ 5G Specifications : प्रीमियम कैमरा फ़ोन और वो भी बजट Price में! बेवकूफ न बने,जानिए सब विस्तार में!

रिअलमी की 13 सीरीज भारत में लॉंच हो चुकी है। आज हम जानेंगे की Realme 13 Pro+ 5G Specifications और Realme 13 Pro+ 5G Price के बारे में। अगर आप रिअलमी के इस सीरीज का इंतज़ार कर रहे थे, तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बोहोत ही फायदेमंद होने वाला है। Realme 13 Pro+ 5G फ़ोन का डिज़ाइन Realme 12 Pro+ 5G जैसे ही है। फ़ोन के बैक में आपको बड़ासा कैमरा मोडूयल देखने मिलता है।

Realme 13 Pro+ 5G Specifications:

फ़ोन के फ्रंट साइड आपको Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है और बैक में Panda Glass का प्रोटेक्शन मिलता है। यह फ़ोन आपको स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। बाकि फीचर्स निचे टेबल में बताये गए है।

CategoryDetails
General
Androidv14
Thickness8.41 mm
Weight185.5 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.7 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density394 ppi
Special FeaturesPro-XDR Display, 2000nits Peak Brightness, 2160Hz PWM High Frequency Dimming, 20000 levels Brightness adjustment, 5000000:1 Contrast, 2000Hz Sampling Rate
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Cameras50 MP + 50 MP + 8 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
SensorsSony LYT701 (Main), Sony LYT600 (Periscope)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen2
Processor2.4 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory256 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5200 mAh
Charging80W SUPERVOOC Charge
Reverse ChargingYes

Realme 13 Pro+ 5G Display

Realme 13 Pro+ 5G Display
Realme 13 Pro+ 5G Display

फ़ोन में आपको 6.7 inch की OLED स्क्रीन 2412 * 1080 (FHD+) रेजोलुशन के साथ आती है। डिस्प्ले फीचर्स की और बात करे तो इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है।

Processor & Memory

Realme 13 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 Octa-core प्रोसेसर देखने मिलता है, जो 4nm Process पर बेस्ड है। गेमिंग के लिए फ़ोन में Adreno GPU 720 इनस्टॉल है।  इस फ़ोन में आपको 8GB/12GB RAM और 128G/256GB/512GB ROM ऑप्शन आते है। 12GB RAM ऑप्शन मेंआपको  12GB Virtual RAM का भी ऑप्शन मिलता है।

Realme 13 Pro+ 5G Camera

Realme 13 Pro + 5G Camera
Realme 13 Pro + 5G Camera

ज्यादातर रिअलमी के फ़ोन्स कैमरा के लिए जाने जाते है। अपनी यही खासियत कायम रखते हुए, Realme 13 Pro+ में 50MP+50MP+8MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है। इस कैमरा सेटअप से आप 4K @ 30fps तक वीडियो शूट कर सकते हो। फ्रंट में आपको 32MP का सेंसर मिलता है, जो 4K @ 30fps को वीडियो रिकॉर्ड को सपोर्ट करता है। फ़ोन में आपको बोहोत सारें AI फीचर्स देखने मिलते है जैसे की, AI Ultra Clarity Feature, AI Smart Remover और AI Group Photo Enhance Feature और कई सारे फीचर्स देखने मिलते है।

Read More:

Oppo Reno 12 Pro 5 AI Features: जो इस फ़ोन को बनाते है सबसे खास, Price भी इस Segment में कम!

Software

रिअलमी 13 Pro+ में realme UI 5.0 आता है, जो Android v14 बेस्ड है। साथ ही 3 साल के Security अपडेट्स और 2 साल के Major अपडेट्स, इसका मतलब एंड्राइड v16 तक के अपडेट्स इस फ़ोन में आपको मिलते है।

Connectivity

रिअलमी 13 Pro+ में आपको 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स मिलते है। इस फ़ोन में NFC और IR Blaster का ऑप्शन आपको नहीं मिलता है।

Battery

रिअलमी 13 सीरीज में बैटरी को थोड़ा बढ़ाया गया है। इस फ़ोन में आपको 5200mAh की बैटरी आती है। इसका बैटरी बैकअप आपको 5-6 घंटे का स्क्रीनऑन टाइम देता है। इस फ़ोन में आपको 80W का Supervooc वायर्ड चार्जर भी मिलता है।

Realme 13 Pro+ 5G Price :

रिअलमी ने अपनी 13 सीरीज की प्राइज़िंग, बाकि स्मार्टफोन्स कंपनी के मुकाबले बोहोत ही सही रखी है।  इसका बेस वैरिएंट 8GB+256GB32,999, मिड वैरिएंट 12GB+256GB34,999 और टॉप वैरिएंट 12GB+512GB36,999 में आपको मिलता है। इस फ़ोन को आप Realme की ऑफिशल साइट से या फिर Flipkart से भी प्रीऑर्डर कर सकते हो। अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हो, तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।

Leave a comment