Realme 13+ Fair Review: Key Features, Performance & Price Insights, जानें इस स्मार्टफोन की प्रमुख विशेषताएँ !

Realme 13+ Review: हाल ही में Realme ने अपनी 13 सीरीज लॉन्च कर दी है। जिसमे हमने Realme 13Pro+ 5G का Review कर दिया है। आज हम Realme 13+ के बारे में डिटेल्स में रिव्यु करेंगे। इसमें हम जानेंगे Realme 13+ Specifications और Realme 13+ Price के बारे में।

Realme 13+ Specifications:

रीअलमी की बजट और प्रीमियम, दोनों ही सेगमेंट में अच्छी पकड़ है। realme अपने ग्राहकों को कम बजट में Premium यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसलिए बोहोत सारे लोग रीअलमी के फ़ोन्स भी खरीदते है। Realme 13+ एक Gaming Focused फ़ोन है।

जिसका मतलब यह है की, इस फ़ोन का परफॉरमेंस आपको काफी पॉवरफुल मिलेगा। इस फ़ोन में आप 90fps तक गेमिंग कर सकते हो। ऐसे ही और कुछ Realme 13+ Specifications के बारे में हम आगे बात करेंगे।

FeatureDetails
General
Android Versionv14
Thickness7.6 mm
Weight185 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.67 inch, AMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
PPI395 ppi
Peak Brightness2000 nits
Contrast Ratio6000000:1
Instantaneous Sampling Rateup to 1200Hz
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
SensorSony LYT-600
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7300 E
Processor2.5 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Storage128 GB Inbuilt, Hybrid Slot (up to 2 TB)
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging80W Fast Charging
Reverse ChargingYes

Display

Realme 13+ Display
Realme 13+ Display

Realme 13+ में 6.6 inch FHD+ AMOLED Display आती है जो की 120Hz refresh rate और 2000nits Peak Brightness को सपोर्ट करती है।

Processor & Memory

रीअलमी 13+ में Dimensity 7300 Energy 4nm का प्रोसेससर आता है। जिसका Antutu स्कोर 7 लाख के ऊपर आता है। इस प्रोसेसर से आप लैग फ्री गेमिंग 90fps तक कर सकते हो। गेमिंग के लिए इस फ़ोन GT Mode भी आता है। इस फ़ोन में आपको 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB ROM ऑप्शन मिलता है। इस फ़ोन में आपको 24GB तक Virtual RAM ऑप्शन मिलता।

AI Features

इस फ़ोन में आपको AI फीचर्स भी देखने मिलते है। कुछ AI फीचर्स के बारे में हमने निचे बात की है।

AI Clear Voice: अगर आप कई भीड़भाड़ वाली जगह से, किसी व्यक्ति से कॉल पर बात कर रहे हो, तो इस फीचर की मदद से सामने वाले व्यक्ति को आपकी आवाज एकदम क्लियर जाएगी।

AI Smart Loop: इस फीचर की मदद से आप अपनी कैमरा में ली हुई फोटो २ से ३ स्टेप में सोशिअल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।

Camera

Realme 13+ Camera
Realme 13+ Camera

Realme 13+ में 50MP+2MP Dual Camera सेटअप मिलता है। जिससे आप 4K@30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। फ्रंट में आपको 16MP का सेल्फी सेंसर मिलता है। जिससे आप बोहोत ही शानदार सेल्फीज़ क्लिक कर सकते हो।

Read More:

5 Best Upcoming Phones Launch in September 2024: नया फ़ोन लेने का सोच रहे हो, तो ये फ़ोन जरूर देख लेना !

Connectivity & Sensors

कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में आपको 9 5G बैंड्स, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और 3.5mm जैक का ऑप्शन आपको मिलता है। इस फ़ोन में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप 10 मीटर के भीतर में किसी से भी ब्लूटूथ कॉल पे बात कर सकते है। Realme 13+ में आपको In-Display फिंगरप्रिंट स्कैनर और Face Unlock का ऑप्शन मिलता है।

Battery

रीअलमी 13+ में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। जिसे आप 80W Ultra वायर्ड चार्जर से चार्ज कर सकते हो।

Read More:

Apple Event 2024: iPhone लवर के लिए खुशखबर ! iPhone 16 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च,This is Worth it or Value for Money?

Realme 13+ Price in India:

Realme 13+ Price in India
Realme 13+ Price in India

रीअलमी ने अपने इस फ़ोन की कीमत ग्राहकों को सोच समझकर ही रखी है। इस फ़ोन का बेस्ड वैरिएंट 8GB+128GB 22,999/- से शुरू होता है। इसका मिड वैरिएंट 8GB+256GB 24,999/- और टॉप वैरिएंट 12GB+256GB आपको 26,999/- तक मिलेगा। अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हो तो आप इसे Flipkart से Pre-order कर सकते हो।

Leave a comment