Redmi K70 Ultra: दुनिया का सबसे ताकदवर फ़ोन! एप्पल और सैमसंग भी इसके सामने Fail! Price सुनकर होश उड़ जायेंगे आपके!

Redmi K70 Ultra : Redmi का फैन फोल्लोविंग बेस भारत में अच्छा खासा है। रेडमी ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है।  माना जा रहा है की यह फ़ोन रेडमी का आज तक का सबसे ज्यादा ताकतवर फ़ोन होने वाला है।  ऐसे में रेडमी के सब फैंस Redmi K70 Ultra Specifications और Redmi K70 Ultra Price को जानने के लिए बेताब है।

Redmi K70 Ultra Specifications:

रेडमी K70 अल्ट्रा में आपको In-Display फिंगरप्रिंट स्कैनर और Punch Hole डिस्प्ले आता है। इस फ़ोन में आपको आज तक की सबसे पावरफुल चिपसेट Dimensity 9300+ देखने मिलेंगी।  इस प्रोसेसर ने स्नैपड्रगन के पसीने छुड़ा दिए है। रेडमी K70 अल्ट्रा के कुछ स्पेसिफिकेशन्स आगे दिए गए है।

AspectDetails
General
Thickness8.4 mm
Weight211 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.67 inch, OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
PPI446
HDR & Dolby VisionDolby Vision, HDR10+, 1600 nits (HBM), 4000 nits (peak)
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate480 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple with OIS
Video Recording8K @ 24 fps UHD
Front Camera20 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 9300 Plus
Processor3.25 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C
IR BlasterYes
Battery
Capacity5500 mAh
Charging Speed120W Fast Charging

Redmi K70 Ultra Display

Redmi K70 Ultra Display
Redmi K70 Ultra Display

रेडमी K70 अल्ट्रा में आपको 6.6 inch की 1.5K Resolution की OLED डिस्प्ले देखने मिलती है। 144Hz Refresh Rate के साथ ही इस फ़ोन में आपको HDR10+ और Dolby Vision/Atmos का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही में इस फ़ोन में आपको 4000 peak  Brightness  और IP68 का सर्टिफिकेशन भी देखने मिलता है।

Redmi K70 Ultra Camera

Redmi K70 Ultra Camera
Redmi K70 Ultra Camera

इस फ़ोन में आपको 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा सेटअप से आप 8K 24fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग शूट कर सकते है। झूमिंग के लिए आपको 10X तक Digital Zoom का ऑप्शन मिलता है।  इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा में आपको 20MP का सेल्फी सेंसर देखने मिलता है। फ्रंट कैमरा से आप 1080p 30fps तक ही वीडियो शूट कर सकते है। इस फ़ोन में आपको OIS का भी सपोर्ट मिलता है, जो आपके वीडियो फुटेज को स्मूथली रिकॉर्ड कर देगा। 

Redmi K70 Ultra Design

Redmi K70 Ultra Design
Redmi K70 Ultra Design

कीमत के अनुसार रेडमी K70 अल्ट्रा बोहोत ही प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है।  इस फ़ोन के बैक में आपको Glass Design और साइड में Metal Frame डिज़ाइन देखने मिलती है।  कैमरा मॉडल भी आपको फ्रेश डिज़ाइन के साथ कुछ यूनिक देखने मिलता है। 

Read More:

Infinix Note 40X 5G : Iphone जैसी डिज़ाइन, वो भी कम Price में! Budget 5G Phone Under 15K

Processor & Memory

रेडमी K70 अल्ट्रा में आपको Dimensity 9300+ चिपसेट देखने मिलती है  जो आज तक की सबसे पावरफुल चिपसेट मानी जा रही है।  इस फ़ोन का Antutu  स्कोर 20 लाख के उप्पर आता है। इस फ़ोन में आपको lagging न के बराबर देखने मिलेगी। यह फ़ोन 5 स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।  इसका बेस वैरिएंट 12GB RAM / 256GB ROM  और टॉप वैरिएंट में 24GB RAM / 1TB ROM  देखने मिलती हैं। 

Battery

Redmi K70 Ultra Battery
Redmi K70 Ultra Battery

इस दमदार फ़ोन को पावर देने के लिए फ़ोन में आपको 5500mAh की बैटरी दी गयी हैं, जो की आपको आराम से एक से ड़ेढ दिन का बैटरी बैकअप देगी। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 120W  का पावरफुल  चार्जर भी मिलता हैं, जो इस बैटरी को 0 से 100 24min में चार्ज कर देगा।

Other Features

फ़ोन में आपको Stereo Speakers, लेटेस्ट Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7, NFC और IR Blaster भी देखने मिलता है। इस फ़ोन में रेडमी ने छोटे छोटे फीचर्स पर भी ध्यान दिया है।  

Redmi K70 Ultra Price in India:

यह फ़ोन भारत में अब तक लॉन्च  नहीं हुआ है। पर Leaks के मुताबिक बात करे Redmi K70 Ultra के कीमत की तो, यह फ़ोन दुबई में 40000 के करीब आता है।  अगर यह फ़ोन भारत में लॉन्च  होता है तो, यह 40k से 50k के बीच में आ सकता है। आप भी इस फ़ोन के लिए रुके है तो आपको और थोड़ा इंतज़ार करना होगा। शायद अगले महीने सितम्बर में यह फ़ोन भारत में लॉन्च हो सकता है।

Leave a comment