“Unleash Power: Meet the Realme Narzo 70 Turbo! फास्ट प्रोसेसिंग के साथ स्टाइलिश लुक! 50,000/- वाला प्रोसेसर इतने कम Price में।

Realme Narzo 70 Turbo: मार्केट में 2 प्रकार की स्मार्टफोन कम्पनिया है, पहली वह जो अपनी पहचान खुद बनायीं हुयी है और दूसरी वह जो पहले से सेटल कंपनियों का सहारा लेकर मार्केट में उतरी है, जिसे की सबब्रांड कहते है। यह जो सबब्रांड स्मार्टफोन कम्पनिया होती है, वह अपने ग्राहकों को महंगे फ्लैगशिप फ़ोन में मिलने वाले फीचर्स और यूजर एक्सपीरियंस कम कीमत में उपलब्ध करवा देती देती है।

ऐसी ही एक सबब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Narzo ने अपना एक बजट स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Turbo लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन का सबसे ताकतवर पॉइंट इसका प्रोसेसर है। इस फ़ोन में आपको फ्लैगशिप फ़ोन में मिलने वाला प्रोसेसर दिया गया है, जो की काफि ताकतवर प्रोसेसर होने वाला है।

Realme Narzo 70 Turbo Specifications:

यह फ़ोन नई ड्यूल टोन डिज़ाइन के साथ आने वाला है। इसका लुक रेसिंग कार से इंस्पायर्ड है। यह फ़ोन इतना पॉवरफुल है की, इसमें आप 90fps तक गेमिंग कर सकते हो। आगे इसके और specifications बताये गए है।

CategorySpecification
General
Thickness7.6 mm
Weight185 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.67 inch
TypeOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density395 ppi
Sampling RateUp to 1200Hz instantaneous
Contrast Ratio6,000,000:1
Brightness600 nits (typ.) / 2000 nits (Peak)
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7300 E
Processor2.5 GHz, Octa Core
RAM6 GB
Internal Storage128 GB
Memory Card SupportHybrid, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charge45W

Display

Realme Narzo 70 Turbo Display
Realme Narzo 70 Turbo Display

इस फोन में 6.6 inch OLED डिस्प्ले होने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits हाई ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। इस स्क्रीन का बॉडी रेश्यो 93% के साथ आता है।

Also Read:

Infinix Hot 50 5G: Infinix Launched One More Budget & Slimmest 5G Phone, 10 हजार से कम Price में सबसे पतला 5G फ़ोन

Processor & Storage

इस फ़ोन का सबसे बड़ा USP, इसका प्रोसेसर है। इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर आता है। इस फ़ोन का Antutu स्कोर 7.5 लाख के ऊपर आता है। यह प्रोसेसर 4nm बेस्ड होने के कारण पावर एफिसिएंट होने वाला है। इस फ़ोन में आपको 3 स्टोरेज वैरिएंट देखने मिलेंगे, जैसे की 6+128GB, 8+128GB और 12+256GB यह वो ऑप्शंस है। इस फ़ोन में आपको Virtual RAM का ऑप्शन मिलता है। इस फ़ोन में आप 1TB तक स्टोरेज एक्सपैंड भी कर सकते हो।

Camera

Realme Narzo 70 Turbo Camera
Realme Narzo 70 Turbo Camera

Realme Narzo 70 Turbo में आपको 50MP+2MP रेअर और 16MP सेल्फी सेंसर देखने मिलता है। इसके फ्रंट से आप 4K@30fps तक और फ्रंट कैमरा से 1080@30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।

OS & UI

यह फ़ोन आउट ऑफ़ द बॉक्स अँड्रॉइड v14 बेस्ड आता है। बजट फ़ोन होने के कारण इस फ़ोन में आपको 3rd पार्टी Apps देखने मिलेंगे। जो आप बाद में अनइंस्टाल भी कर सकते हो। कंपनी दावा करती है की इस फ़ोन में आपको 2 साल के मेजर और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

Also Read:

Google Pixel 9 Pro Fold Review: भविष्य के स्मार्टफोन का आज का अवतार, फोल्डेबल टेक्नोलॉजी का चमत्कार, Best or Not?

Connectivity & Battery

इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के सभी ऑप्शंस देखने मिलते है। जैसे की 9 5G बैंड्स, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 यह सारे ऑप्शंस आपको इस फ़ोन में मिलते है। इस फ़ोन में आपको मल्टीमीडिया का एक्सपीरियंस अच्छा करने के लिए स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते है।

इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ मिलती है। इसका बैटरी बैकअप आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से देगा।

Realme Narzo 70 Turbo Price in India:

प्रोसेसर और फीचर्स के हिसाब से कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत काफी कम रखी है। अगर आप इस फ़ोन को पहली सेल में लेते हो, तो इस फ़ोन का 6GB+128GB बेस्ड वैरिएंट आपको 14,999/- में मिलेगा। इस फ़ोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से खरीद सकते हो।

अगर यह जानकारी आपको उपयुक्त लगी हो, तो अपने करीबी और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये।

Leave a comment