Xiaomi Mix Fold 4 Specs, Price in India, Launch Date in India: सबसे पतला और सबसे हल्का Fold फ़ोन, Price आपके बजट में!

जुलाई में इतने सारे फ्लिप और फोल्डेबल फ़ोन लांच हो चुके है इसमें Xiaomi भला कैसे पीछे रह सकता है। हालही में शाओमी ने अपना Xiaomi Mix Fold 4 चाइना में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को ग्राहकों की ओर से काफी पसंदी मिल रही है। जल्द ही ये फ़ोन भारत में भी लॉन्च हो जायेगा। आगे Xiaomi Mix Fold 4 Specs और Xiaomi Mix Fold 4 Price in India के बारे में जानेंगे।

Xiaomi Mix Fold 4 Specs:

शाओमी मिक्स फोल्ड 4 फ़ोन 4.6 mm thickness डिज़ाइन के साथ आता है। इसकी थिकनेस कम होने की वजह से फ़ोन का वजन बोहोत ही हल्का मेहसूस होता है। फ़ोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच होल डिस्प्ले और भी कई सारे फीचर्स निचे दिए गए टेबल में देखने मिलते है।

SpecificationsDetails
Operating SystemAndroid v14
Thickness4.6 mm
Weight226 g
Fingerprint SensorSide-mounted
Display TypeLTPO AMOLED
Display Size7.98 inches
Resolution2224 x 2488 pixels
Pixel Density418 ppi
FoldableYes
HDR SupportHDR10+, Dolby Vision
Brightness1700 nits (HBM), 3000 nits (peak)
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate380 Hz
Camera (Rear)50 MP Quad
Video Recording (Rear)4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP + 16 MP Dual
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USB-Cv3.2
IR BlasterYes
Battery Capacity5100 mAh
Fast Charging67W
Wireless Charging50W

Xiaomi Mix Fold 4 Display

Xiaomi Mix Fold 4 Display
Xiaomi Mix Fold 4 Display

शाओमी मिक्स फोल्ड 4 की इनर डिस्प्ले 7.98 inch, LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो की Samsung E7 LTPO पैनल के साथ आती है। इस फ़ोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2224 x 2488 pixels का स्क्रीन रेजोलुशन आता है। फ़ोन के आउटर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.56-inch C8+ की स्क्रीन 2520×1080 रेजोलुशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्टेड आती है।

Xiaomi Mix Fold 4 Camera

Xiaomi Mix Fold 4 Camera
Xiaomi Mix Fold 4 Camera

इस फ़ोन के रियर में आपको 50MP Quad कैमरा सेटअप देखने मिलेगा। जिससे आप 4K @ 24 fps UHD तक विडिओ रिकॉर्ड कर सकते हो। वही फ्रंट में 16MP + 16MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है।

Processor & Memory

शाओमी मिक्स फोल्ड 4 फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset प्रोसेसर के साथ आता है। फ़िलहाल मार्किट में यह प्रोसेसर फ्लैगशिप फ़ोन में ही आता है। यह प्रोसेसर काफी पॉवरफुल है , जो मोबाइल का यूजर एक्सपीरियंस काफी स्मूथ बनाता है। इस फ़ोन में आपको 3D cooling system भी देखने मिलता है, जो आपके फ़ोन का temperature कण्ट्रोल रखने में मदद करता है। फ़ोन का बेस वैरिएंट 12GB RAM और 256GB ROM से स्टार्ट होता है।

Battery

इस फ़ोन में आपको Silicon-Carbon anode टेक्नोलॉजी की 51000mAh हाई कैपेसिटी बैटरी आती है। बैटरी चार्ज के लिए फ़ोन में 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट आता है।

Other Features

बाकि फीचर्स की बात करे तो, यह फ़ोन आउट ऑफ़ बॉक्स एंड्राइड v14 बेस्ड होने वाला है। इस फ़ोन में आपको शाओमी का अपना HyperOS देखने मिलेगा। यह फ़ोन two-way satellite communication फीचर के साथ आता है, जिसका उपयोग आप मोबाइल का नेटवर्क न होने पर कर सकते हो।

Read More:

INFINIX ZERO FLIP,आया INFINIX का फ्लिप फ़ोन: SAMSUNG और MOTOROLA के छूटे पसीने, PRICE 50,000 से भी कम !

Xiaomi Mix Fold 4 Launch Date:

यह फ़ोन भारत में कब लांच होगा इसकी पक्की खबर तो नहीं है , पर लीक्स के मुताबिक अगस्त महीने के आखिर तक Xiaomi Mix Fold 4 भारत में लॉन्च हो सकता है।

Xiaomi Mix Fold 4 Price in India:

शाओमी मिक्स फोल्ड 4 भारतीय बाज़ार में 01,03,990/- कीमत में लॉन्च हो सकता है। शाओमी हमेशा से ही अपने फ़ोन में हाई प्रीमियम फीचर्स और कीमत बाकि कोम्पनियो के मुकाबले कम रखता आया है।अगर शाओमी का यह फ़ोन भारत में इस कीमत में लॉन्च होता है, तो बाकि स्मार्टफोन कंपनी के लिए बोहोत ही मुश्किलें हो सकती है।

Leave a comment